काशीपुर कांग्रेस पार्टी की पुर्व महापौर कांग्रेस प्रत्याशी मुक्ता सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सम्मानित जनता से वादा रहेगा कि सम्मानित क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस पार्टी का विधायक विधानसभा चुनाव में जिता कर विधानसभा में भेजा तो निश्चित तौर पर क्षेत्र का जो विकास 20 बर्षो में नहीं हुआ वह शीघ्र पूरा किया जाएगा।
प्रेस को जारी बयान में काशीपुर नगर निगम पूर्व मेयर कांग्रेस प्रत्याशी मुक्ता सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मजबूत वादा रहेगा। कि उबड़ खाबड़ सड़कों का पूर्ण निर्माण जमीनी स्तर से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज महानगर की सड़कें खस्ताहाल अवस्था में आंसू बहा रही है, जिसको शीघ्र पक्की सड़कों में विकसित किया जाएगा। कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने कहा कि रामनगर रोड स्थित प्रसिद्ध एलडी भट्ट अस्पताल को आधुनिक रूप में विकसित किया जाएगा तथा डॉक्टरों की समुचित व्यवस्था की जाएगी। कांग्रेस पार्टी का विधायक बनाएं जाने पर जनता के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ ही अपनी अहम भूमिका निभाएगा। कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने कहा कि बालिकाओं के लिए शिक्षा क्षेत्र में जो जीजीआईसी गर्ल्स कॉलेज है, जिसमें ज्यादा बालिकाएं शिक्षा ग्रहण करती हैं वह कहीं ना कहीं शिक्षा क्षेत्र में पढ़ाई पर भी उन्हें परेशानियों से जूझना भी पड़ता होगा। इसी के अंतर्गत अन्य काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी से सुसज्जित बालिका गर्ल्स कॉलेज की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि जीजीआईसी कॉलेज जो कि विकास ना होने के अभाव से बाउंड्री एवं कॉलेज के अंदर खस्ताहाल अवस्था में बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। ऐसे में कोई बड़ी अनहोनी की भी संभावना रहती है। बालिकाओं की शिक्षा के प्रति कांग्रेस पार्टी का विधायक सजग रहेगा। उन्होंने कहा कि काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पार्कों का सौंदर्यकरण किया जाएगा एवं अन्य पार्को का भव्य निर्माण भी कांग्रेस का विधायक बनने पर किया जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने सम्मानित क्षेत्र की जनता से आवाहन किया है कि आप अन्य किसी पार्टी के बहकावे में ना कर समूचे क्षेत्र एवं प्रदेश का विकास कराने के लिए कांग्रेस पार्टी को ही आगामी चुनाव में जीत दिलाएं। कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने कहा कि आज विकास के नाम पर हीला हवाली एवं कागजी कार्रवाई में अमली-जामा पहने हुए काशीपुर क्षेत्र में जो विकास होना चाहिए था वह मात्र कोरी कागजी कार्रवाई में सिमट गया है। इसीलिए काशीपुर क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी का विधायक जनता बनाने का संकल्प ले।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।