काशीपुर नंगली आश्रम धाम में आज तीसवी वर्षगांठ पर एक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लेते हुए अपने सिर पर नारियल रखकर पूरे शहर में शोभायात्रा निकाली। जानकारी के अनुसार श्री विवेक प्रेम ट्रस्ट रजिस्टड श्री गुरु मंदिर नंगली नाम से स्थापित है जिससे सैकड़ों लोग जुड़े हुए है आज उन्होंने 30 साल पूरे होने पर एक शोभा यात्रा का आयोजन किया जो हर साल करते है जिसमे सैकड़ों स्त्री-पुरुष आदि में हिस्सा लिया। नंगली बाबा के बारे में जानकारी देते हुए शुद्ध महेश नंद गुरु जी ने बताया कि बाबाजी एक गुरु थे और हर किसी को ज्ञान पाने के लिए गुरु कि आवश्यकता पड़ती है इसलिए गुरु सर्वे सर्वा होता है जिससे मोक्ष कि प्राप्ति भी संभव है मनुष्य जीवन इंसान को इसी लिए दिया जाता है कि वह भगवान की सेवा करें और गुरुजी से शिक्षा ग्रहण करे तभी जो कर्म उसने करे है उनके मुताबिक उसका फल मृत्यु के बाद मिलता है। कहते है कि मनुष्य अपने कर्मो के अनुसार दूसरी योनि में जन्म लेता है वह जन्म उसका उसके कर्मो के अनुसार किसी भी जनकवर के रूप में हो सकता है या फिर पक्षी के रूप में हो सकता है या फिर दोबारा से मनुष्य के रूप में भी हो सकता है इसके लिए भगवान की सच्ची सेवा श्री सुख में जीवन बनाने का एक साधन मात्र है आश्रम में रह रही खूबवती बहन जी ने बताया कि गुरु नगरी बाबा जी की शरण में रहने से मोक्ष की तो प्राप्ति होती है साथी अगली योनि में जाने अच्छा मार्ग मिलता है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।