January 13, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए नगर निगम से व्यापारियों के पक्ष में आप नेता ने क्या किया अनुरोध।

Spread the love

आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने नगर निगम से अनुरोध किया है कि वह इस बार नगर की जनता से हाउस टैक्स या अन्य देनदारियों के संबंध में कोई भी पेनल्टी न वसूले।
आप नेता दीपक बाली ने नगर आयुक्त को दिए पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी के चलते लगातार दो-दो लाँकडाऊन झेल चुकी काशीपुर की जनता एवं व्यापारियों का बहुत बुरा हाल है। व्यापारी एवं जनता आर्थिक रूप से बुरी तरह टूट चुके हैं और लाचारी भरा जीवन जी रहे हैं ।कारोबार ठप रहने से जनता के पास पैसा है ही नहीं इसलिए जनता खरीदारी करें भी तो कहां से? इस हालात में व्यापारियों का भी कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है जो अभी तक भी ठीक तरह से नहीं चल पा रहा है। ऐसे में काशीपुर नगर निगम को चाहिए कि वह अपने क्षेत्र की जनता एवं व्यापारियों के आर्थिक संकट को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील व रचनात्मक रवैया अपनाएं और जो व्यापारी व आम जनता इस बार समय पर नगर निगम का हाऊस टैक्स या अन्य देनदारियां चूकता नहीं कर पाए उनसे इस बार 31 अक्टूबर के बाद ली जाने वाली 20% की पेनल्टी न वसूले और जिन से पेनल्टी वसूली जा चुकी है उनकी धनराशि वापिस की जाए । बाली ने विश्वास जताया है कि नगर निगम काशीपुर की जनता एवं व्यापारियों के आर्थिक दर्द को समझते हुए यदि इस बार पेनल्टी नहीं वसूलती तो इसके लिए वह शहर की जनता की ओर से नगर आयुक्त और नगर निगम बोर्ड के व्यक्तिगत रूप से आभारी रहेंगे।