December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

लखीमपुर घटना- मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन को चेतावनी के साथ काशीपुर से किसानों का जत्था रुद्रपुर कलेक्ट्रेट रवाना

Spread the love

यूपी के लखीमपुर खीरी में बीते रोज केंद्रीय गृहराज्य मंत्री और यूपी के उप मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के दौरान किसानों पर कार चढ़ाने के बाद आक्रोशित किसानों के द्वारा विरोध के बीच किसानों समेत आधा दर्जन से अधिक की मौत के बाद इसकी जांच उत्तराखंड तक आ पहुंची है। उधम सिंह नगर जिले के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ काशीपुर में भी आज किसानों ने विरोध प्रकट किया। जिसके बाद सभी किसान रुद्रपुर कलेक्ट्रेट घेराव के लिए रवाना हो गए।

काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी में सैकड़ों की संख्या में किसान एकत्र हुए, जहां से सभी किसान रुद्रपुर स्थित कलेक्ट्रेट का घेराव करने के लिए रवाना हो गए। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन की युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू ने किसानों के साथ घाटी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि किसानों के ऊपर इससे बाद हमला नहीं हो सकता है। उन्होंने लखीमपुर खीरी में हुई कल की घटना की तुलना जनरल डायर के द्वारा जलियावांला बाग की घटना से करते हुए कहा कि इससे सभी को वही याद आ गया। इससे ज्यादा क्रूरता नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि पूरे जिले के किसान कलेक्ट्रेट में धरना देने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं, और यह धरना संयुक्त मोर्चे के शीर्ष नेतृत्व की आगामी कॉल तक लगातार जारी रहेगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काशीपुर के संभावित दौरे के बारे में पूछे जाने पर आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू ने चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को काशीपुर की सरजमीं पर उतरने नहीं दिया जाएगा और हैलीपैड पर ही बैठकर उनका विरोध कर किसानों द्वारा उनका टैंट उखाड़कर स्वागत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जहां हमारे किसान शहीद हुए हैं और यह रैलियां कर रहे हैं इनका जबरदस्त विरोध किया जाएगा। उन्होंने ज़िले के साथ साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम वह रदद् करवा दें वरना किसानों से बुरा कोई नहीं होगा, यहां तक कि हैलीपैड पर किसान ट्रैक्टर घुसा देंगे। किसानों से अब शांति की उम्मीद न करें।