December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

अनुश्री को किया सम्मानित, महिला अपराध में लगातार वृद्धि : इंदुमान

Spread the love

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री, राज्य महिला आयोग में की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती इंदू मान ने कहा उत्तराखंड राज्य में महिलाओं के प्रति अपराध के ग्राफ में लगातार वृद्धि हो रही है। कुछ दिन पहले काशीपुर में एक बहरूपिए द्वारा 4 वर्षीय छोटी बच्ची के अपहरण का प्रयास किया गया सौभाग्यवश वह सफल नहीं हो पाया। इसका सारा श्रेय कक्षा 10 में पढ़ने वाली अनुश्री नाम की छात्रा को जाता है जिसने अपने साहस और जागरूकता का परिचय देते हुए तत्परता दिखाई और वह उस छोटी बच्ची को उस संदिग्ध व्यक्ति के चंगुल से बचाने में कामयाब हुई। श्रीमती इंदू मान ने 10 वीं की छात्रा अनुश्री के माता-पिता को बधाई दी तथा उसको शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज हमें इसी तरह के जागरूक एवं साहसी किशोर किशोरियों की आवश्यकता है उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को इस तरह की शिक्षा देनी चाहिए कि वह आगे आकर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें तथा शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक रूप से भी सुदृढ़ बने। सामाजिक विकास के लिए आधुनिकीकरण के साथ-साथ अपनी संस्कृति को कायम रखना बेहद आवश्यक है। श्रीमती इंदुमान ने कहा कि विद्यालय छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ व्यवहारिक शिक्षा देकर समाज में आगे बढ़ने के लिए मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी समाज में किस प्रकार का योगदान करेगी इसमें विद्यालयों का बहुत महत्वपूर्ण रोल रहता है। 21वीं सदी में जहां चारों ओर आधुनिकता का बोलबाला है वहीं दूसरी ओर हमारे समाज की मानसिकता अभी भी इतनी बीमार एवं कुंठित है कि आए दिन छोटी-छोटी बच्चियों के अपहरण या उनके साथ दुराचार व हत्याओं की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं यह हमारे समाज के लिए अत्यंत सोचनीय एवं चिंतनीय विषय है। हमारा देश पहले ही लिंग अनुपात की समस्या से जूझ रहा है।महिलाएं देश की आधी आबादी एवं सर्वाधिक में महत्वपूर्ण अंग है महिलाओं के उचित विकास के बिना देश का उचित विकास संभव नहीं है। वर्तमान में देश चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा है ऐसे में सरकार प्रशासन विद्यालय अभिभावक एवं समाज का इस ओर ध्यान आकर्षित होना बहुत आवश्यक है तभी हमारा देश मजबूत हो पाएगा।