January 22, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काम की ख़बर- काशीपुर में दो दिन बंद रहेगी रेलवे क्रॉसिंग।

Spread the love

काशीपुर के रहने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर यह है कि आगामी 6 और 7 अक्टूबर को अगर टांडा उज्जैन शुगर मिल रोड स्थित लालकुआं रेलवे क्रॉसिंग से होकर जाने वाले कार्य निपटा लें क्योंकि रेलवे यार्ड के टांडा उज्जैन शुगर मिल रोड स्थित लालकुआं को जाने वाले रेलवे क्रॉसिंग संख्या-43 बी पर रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे क्रॉसिंग पर मरम्मत कार्य छह से सात अक्तूबर तक कराया जाएगा जिसके चलते दो दिन रेलवे क्रोसिंग वंद रहेगा। पूर्वोत्तर रेलवे काशीपुर के प्रभारी देवराज ने बताया वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सड़क यातायात को सुचारू रखने के लिए काशीपुर-लालकुआं रेलवे लाइन पर खड़कपुर स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या-42 सी और काशीपुर-अलीगंज रेलवे लाइन पर दढ़ियाल मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या-37 बी रास्ते का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया क्रॉसिंग बंद करने के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को सूचना दी जा रही है।