उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव अरुण चौहान ने कहा है कि किसानों के साथ अन्याय हो रहा है और सरकार उनकी जायज मांगों को नहीं सुन रही है, इसलिए पार्टी 27 सितंबर को किसानों के भारत बंद का समर्थन करेगी। प्रेस को जारी बयान में श्री चौहान ने कहा कि सरकार मंडियों को खत्म कर रही है और कृषि विरोधी कानूनों के जरिये किसानों को तबाह करने की योजना पर काम कर रही है, इसलिए कांग्रेस किसानों के साथ में खड़ी है और उनके भारत बंद का समर्थन कर उसे सफल बनाने के लिए पुरजोर कोशिश करेगी। कांग्रेसी नेता अरुण चौहान ने कहा कि सरकार किसानों को नुकसान पहुंचाने की अपनी नीति पर अड़ी है और वह किसानों से बात तक नहीं कर रही है। उनका कहना था कि आंदोलन कर रहे किसानों के साथ सरकार ने जनवरी से अब तक कोई बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने गेहूं पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 पैसा प्रति किलो बढ़ाया है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो वह एमएसपी को वैधानिक दर्ज़ा देने की बात करते थे लेकिन आज वह मुकर रहे है। अरुण चौहान ने स्पष्ट कहा कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण की बात तो करती है लेकिन असलियत यह है कि उसके शासन में किसान का संकट लगातार बढ़ रहा है जबकि कोरोना के समय किसान ने तीन प्रतिशत की ग्रोथ कर देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने का काम किया था। किसानों के कल्याण की बात करने वाली मोदी सरकार में पिछले सात साल के दौरान कृषि पर लागत 25 हजार रुपए बढ़ी है और किसान की प्रतिदिन आय 27 रुपए रह गई है। प्रदेश कांग्रेस सचिव ने कहा कि किसान की आय 2013-14 में 48 प्रतिशत थी जो अब घटकर 38 प्रतिशत रह गई है। इसी तरह से किसानों पर कर्ज 2012-13 में 47000 रुपए था जो आज प्रति किसान बढ़कर 74121 रुपए पहुंच गया है। कांग्रेस 27 सितंबर को किसानों के भारत बंद का पुरजोर समर्थन करेगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।