January 13, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सनकी आशिक और काला भूत, क्या है माजरा जानिए ख़बर प्रवाह पर।

Spread the love

उत्तर प्रदेश में युवक की पत्नी के पीछे उसकी शादी से पहले से पीछे पडे आशिक द्वारा उसे शादी के बाद भी अजीबो-ग़रीब तरीके से परेशान करने का मामला सामने आया है। परेशान कर रहा एक सिरफिरा सनकी युवक उसकी शादी के बाद से भी पीछे पड़ा हुआ है। सनकी आशिक विवाहित के पति को काला भूत कहकर चिढाता है और उसको भी परेशान करता है। इस युवक की हरकतों से परेशान विवाहिता ने सीओ से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं सनकी युवक ने विवाहिता को धमकी दी है कि अगर उसकी बात नहीं मांनी गई तो वह उसके पति को जान से मार देगा। इससे विवाहिता काफी भयभीत है। विवाहिता ने सीओ के यहां गुहार लगाई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे वह घर से बाहर नहीं निकल रही है। इस कारण आरोपी के हौसले और बढ़ गए हैं। वह विवाहिता को दोस्ती का आफर स्वीकार नहीं करने पर हत्या की धमकी दे रहा है। सनकी और सिरफिरे आशिक की धमकी से सहमी विवाहिता ने अधिकारियों से मामले की शिकायत की है। अजीबो-गरीब खबर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से सामने आई, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, यहां शुक्रवार 24 सितंबर को एक विवाहिता अपनी परेशानी लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची। थाना लिसाडी गेट क्षेत्र के समर गार्डन निवासी विवाहिता ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाला युवक उससे शादी करना चाहता था। लेकिन उसके स्वजन ने दूसरी जगह शादी करा दी। जिसके बाद से आरोपित युवक विवाहिता के पति को काला भूत बोलकर चिढ़ाता है। एक सप्ताह पहले उसने मोहल्ले में रहने वाले युवक के हाथ मोबाइल फोन भेजा था। जिसे विवाहिता ने लेने से मना कर दिया। उसके बाद से आरोपित ने विवाहिता का पीछा करना शुरु कर दिया। परेशान होकर विवाहिता ने अपने पति को आपबीती सुनाई, वह आरोपित के स्वजन के पास शिकायत लेकर पहुंचा। उसके साथ भी अभद्रता की गई। आरोप है कि शादीशुदा होने के बावजूद भी आरोपित विवाहिता से दोस्ती करना चाहता है। दोस्ती करने से मना करने पर वह विवाहिता व उसके पति को हत्या की धमकी देता है। सनकी आशिक की प्रताड़ना से परेशान होकर विवाहिता ने थाने व सीओ आफिस में शिकायत पत्र दिए थे। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। विवश होकर विवाहिता ने एसएसपी आफिस में शिकायत दर्ज कराई है।