December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए डीजी हेल्थ कुमाऊं ने क्यों लगाई काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधीक्षक को फटकार।

Spread the love

कुमाऊं मंडल स्वास्थ्य निदेशक आज अपने निरीक्षण के दौरान काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय पहुंची। इस दौरान प्रदेश की स्वास्थ्य निदेशक में अस्पताल के विभिन्न वार्डों के साथ-साथ कोविड-19 रूम तथा आईसीयू वार्ड आदि समेत अस्पताल में निरीक्षण किया।

आपको बताते चलें कि कुमाऊं की स्वास्थ्य निदेशक डॉ. शैलजा भट्ट आज देहरादून से लौटते हुए कुछ देर के लिए काशीपुर स्थित एलडी भट्ट राजकीय उपजिला चिकित्सालय पहुंची। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उनका काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय आने का मुख्य मकसद डीआरडीओ के द्वारा यहां निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करना था वहीं पिछले दिनों ऑक्सीजन लीकेज की घटना के बाद प्लांट का निरीक्षण और उसका क्रियान्वयन करना था। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मध्य नजर तीसरी लहर के बाबत अस्पताल की तैयारियों का भी उनके द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया, यहां 20 बैड का वार्ड बनाया गया जिससे वह संतुष्ट हैं। वहीं उनके द्वारा आईसीयू वार्ड, लेबर रूम, महिला वार्ड, जनरल वार्ड, नेत्र रोग विभाग, ब्लड बैंक समेत पूरे चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान महिला वार्ड में भर्ती आधे से अधिक महिलाओं को ब्लड चढ़ाया जाता देख उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए सीएमएस डॉ पी के सिन्हा को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि हम एनीमिया मुक्त भारत की बात करते हैं ऐसे में हेईमोग्लोबीन कम होने के कारणों के पीछे जाकर उसके आयरन की दवा इत्यादि देने के जरिये गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करने के लिए आशाओं तथा आम जनता को जागरुक करना है। सीएमएस डॉ.पीके सिन्हा से संबंधित महिला डॉक्टर को गर्भवती महिलाओं की आहार संबंधी जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा एक ओर हम एनीमिया मुक्त भारत बनाने की बात कह रहे हैं वहीं दूसरी ओर इस अस्पताल में गर्भवती महिलाओं में ब्लड की कमी बताकर उन्हें ब्लड चढ़ाया जा रहा है। उन्होंने सीएमएस डॉ.पीके सिन्हा से महिला डॉक्टर व आशा वर्कर्स को आवश्यक निर्देश देने की बात कही। मौके पर डॉ.मदन मोहन, डॉ.अमरजीत साहनी, डॉ.राजीव पुनैठा, सहायक नर्सिंग अधीक्षक नीना खान आदि रहीं।