December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

पुलिसकर्मी बताकर ठग ने लगाया सुनार को लाखों का चूना, ज्वेलरी लेकर फरार।

Spread the love

काशीपुर में आज एक ज्वैलर्स की दुकान से टप्पेबाज द्वारा खुद को पुलिसकर्मी बताकर लाखों रुपये के आभूषण लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने ज्वेलर्स से घटना की जानकारी ली तथा आसपास के सीसीटीवी कैमरों में आरोपी की तलाश की जिसमें आरोपी का चेहरा साफ नजर आया है।

 

दरअसल काशीपुर के मौहल्ला किला में सुभाष चंद्र वर्मा पुत्र रमेश चंद्र वर्मा की ज्वैलर्स की दुकान है। पीड़ित सुभाष ने बताया कि आज सुबह सवा आठ बजे उसने दुकान खोली। लगभग साढ़े आठ बजे बाइक पर एक 65 वर्ष का व्यक्ति उसकी दुकान पर आया और खुद को कोतवाली से आया पुलिसकर्मी बताकर कहा कि उसके वहाँ शादी है। उसे कुछ जेवर खरीदने हैं। सुभाष ग्राहक बनकर आये व्यक्ति को दुकान पर बिठाकर दूसरी दुकान से सोने की पांच अंगूठी, गले का लॉकेट तथा बच्चे की कान की बालियां लेकर आया और उसे दिखाई लेकिन ग्राहक ने पसंद न आने की बात कही और दिखाने को कहा। सुभाष और सोने के जेवर लेने चला गया। दूसरी बार भी उसने जेवर पसंद न आने की बात कही जिस पर सुभाष फिर जेवर लेने चला गया अबकी बार जब वह लौटकर आया तो व्यक्ति सोने के जेवर लेकर फरार हो चुका था। जेवरों की कीमत लगभग पौने दो लाख रुपये के लगभग बतायी गयी। चोरी होने के बाद सुभाष सकते में आ गया। आनन फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कोतवाल जीबी जोशी तुरंत पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। इस बीच सीसीटीवी फुटेज में दुकान के पास से मोटरसाइकिल पर जाते हुये वह व्यक्ति दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। मामले में अभी पीड़ित ज्वैलर्स की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।