काशीपुर के महुआखेड़ा गंज में तालाबों पर हो रहे कच्चे अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने जिसमें पुलिस टीम के अलावा नगर पालिका महुआखेड़ा गंज और तहसील की टीम ने काशीपुर क्षेत्र के अंतर्गत महुआखेड़ा गंज में तालाब पर से अतिक्रमण हटाया।
यह जानकारी देते हुए काशीपुर उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा ने बताया कि काशीपुर क्षेत्र के अंतर्गत 23 तालाबों में से 10 तालाबों से कच्चा अतिक्रमण हटा दिया गया है जिनमें सरवरखेड़ा, शिवलालपुर अमरझंडा, महुआखेड़ा गंज और पैगा से 1-1 और बरखेड़ा पांडे से 2 और ग्राम बसई से 4 तालाबों पर कच्चा अतिक्रमण शामिल है। उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा ने बताया कि आगे भी तालाबों पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।






Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
धामी ने रचा नया इतिहास मुख्यमंत्री हो तो ऐसा हो
डॉ.अंबेडकर ने सामंतवादी सोच को चुनौती दी : सरस्वती
भाजपा ने फिर गैस के दाम बढ़ाकर निवाला छीना : अलका पाल