उत्तराखंड के अन्य क्षेत्रों की तरह काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में भी आम आदमी पार्टी का तेजी से विस्तार हो रहा है। कोरोना के चलते पार्टी का जो’ बूथ संकल्प आप विकल्प ‘कार्यक्रम रूक गया था, अब वह तेजी से आगे बढ़ रहा है। वहीं अब तक 11हजार दो सौ परिवारों को फ्री बिजली गारंटी कार्ड योजना से जोड़ा जा चुका है। लोग बड़ी ही तेजी से पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कर रहे हैं।
पिछले 20 वर्षों से बार बार वोट देकर भी विकास के मामले में मिली निराशा से आहत काशीपुर क्षेत्र की जनता कांग्रेस और भाजपा का विकल्प बनकर उभरी आम आदमी पार्टी में आस्था जताते हुए इस पार्टी से तेजी से जुड रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल का ही परिणाम है कि बूथसंकल्प आप विकल्प कार्यक्रम के तहत जब आप नेता और कार्यकर्ता गली मोहल्लो में पहुंच रहे हैं तो स्त्री पुरुष और युवा उनका जोरदार स्वागत कर इस बार केवल आम आदमी पार्टी का ही साथ देने का वायदा कर रहे हैं। लोगों में कमाल का रुझान हैं बुजुर्गों की संख्या भी युवाओं के हौसले से कम नहीं। उधर आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली साफ कह रहे हैं कि जनता बार बार वोट देकर भी विकास के मामले में पूरी तरह निराश है जबकि आम आदमी पार्टी वायदे कम और केवल काम की राजनीति करती है। अतः जनता को इस बार अरविंद केजरीवाल पर भरोसा करते हुए आम आदमी पार्टी को मौका देना चाहिए। दूसरे दलों की तरह यदि आम आदमी पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी तो अगली बार उसे वोट मत देना लेकिन एक बार मौका देकर तो देखो। उत्तराखंड का विकास मॉडल दिल्ली से भी बेहतर हो जाएगा क्योंकि यहां की सरकार स्वतंत्र सरकार होगी। काशीपुर में पार्टी ने अब तक 18 बूथ कार्यालय खोल दिए हैं और देवराज सिंह, प्रवीण राय, आशिफ अली, गुलफाम, साकिर खान, प्रभ निज्जर, आरेंद्र सिंह वर्मा, जगबीर सिंह, सरबजीत सिंह, विनीत गोले, राजेंद्र सैनी, दीपक प्रजापति, वसीम, जहूर खान, आनंद कुमार पाल, सतीश कुमार, रोहित शर्मा व नदीम अहमद को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के अलग-अलग बूथों का अध्यक्ष बनाया गया है। यह बूथ अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में दस-दस लोगों की कमेटी बनाकर काम करेंगे और प्रदेश में सरकार बनने या विधायक के चुने जाने पर मिनी विधायक के रूप में काम करेंगे। अर्थात अब जनता को अपने कामों के लिए विधायक के पास जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। उनके काम यह बूथ अध्यक्ष ही कराएंगे और अपने अपने क्षेत्रों की नाली सड़क बिजली पानी सफाई व चिकित्सा सहित सभी समस्याओं का निदान कराएंगे और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी नजर रखेंगे। बूथ कार्यक्रमों का सफल संचालन महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक कर रहे हैं। बूथ कार्यक्रमों में जिला उपाध्यक्ष साधु सिंह एडवोकेट अमन बाली के -के जोशी अमित सक्सेना अमिताभ सक्सेना कार्यालय प्रभारी लक्की माहेश्वरी आरेंद्र वर्मा छोटू उर्फ शिवम चौधरी अजयवीर यादव मनोज कुमार शर्मा आमिर हुसैन पवित्र शर्मा आयुष मेहरोत्रा हर्ष बब्बर गौरव पाल अमित रस्तोगी एडवोकेट युवा इकाई के महानगर अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित सुशील कुमार सक्सेना नील कमल शर्मा बूथ संकल्प आप विकल्प कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। उधर अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड की जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने के गारंटी कार्ड को घर-घर तक पहुंचाने में आप कार्यकर्ता पूरे जी-जान से जुटे हैं और अभी तक काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में 11 हजार दो सौ परिवारों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है। इसके अलावा जहां भी आप नेता दीपक बाली बूथ कार्यक्रमों में पहुंच रहे हैं वहां बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होकर आप के कुनबे को बढ़ा रहे हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।