May 17, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

टोक्यो ओलंपिक ब्रेकिंग- भारत को इस खिलाड़ी ने दिलाया पहला स्वर्ण पदक

टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारत के नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में देश को टोक्यो ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल दिलाया है। नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल में 87.58 मीटर का भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। नीरज चोपड़ा देश के इतिहास के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलंपिक में एथलेटिक्स का गोल्ड मेडल जीता है। नीरज ने अपने पहले थ्रो में 87.03 मीटर दूर भाला फेंका था लेकिन दूसरे थ्रो में 87.58 मीटर का भाला फेंककर सबको हैरान कर दिया। इस मुकाबले में कोई भी खिलाड़ी उनके आस-पास भी नहीं फटक सका। फाइनल में नीरज को सबसे बड़ी चुनौती जर्मनी के जोहानस वेटर थे, लेकिन इस मुकाबले में वह उनके पास भी नहीं पहुंच सके। जोहानस वेटर ने 85.64 मीटर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई थी। वेटर का पर्सनल रिकॉर्ड 97.76 मीटर भाला फेंकने का था।