December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए कैसे यहां समोसे कचौरी ने बचाई युवक की जान।

Spread the love

समोसे और कचोरी खाने से आपकी सेहत खराब हो सकती है ये बात आपने अक्सर सुनी होगी। लेकिन क्या समोसे-कचोरी किसी की जान बचा सकते हैं ? सुनने में ये सवाल जरुर थोड़ा अटपटा लगेगा लेकिन ये सच है। मामला मध्यप्रदेश के रायसेन जिले का है जहां गुरुवार की दोपहर एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। लोगों ने उसे समझाकर नीचे उतारने की काफी कोशिश की पर वो नहीं माना। बाद में दो बिजलीकर्मियों को समोसे और कचोरी लालच दिया गया और उसे समोसे काचोरी लेकर टावर पर चढ़ाया गया और समोसे कचोरी के लालच में युवक की जान बच गयी।

मध्य प्रदेश के रायसेन के सुल्तानगंज में गुरुवार को एक युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ने की खबर लगते ही हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मोबाइल पर चढ़ने वाले युवक का नाम सोनू ठाकुर है जो कि मानसिक रुप से विक्षिप्त है और मोदकपुर का रहने वाला है। लोगों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की लेकिन युवक सोनू नहीं माना। वो 360 फीट ऊंचे टावर पर चढ़कर कभी डांस करता तो कभी शक्तिमान की तरह सीधा खड़ा हो जाता। युवक की हरकतें देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद थाना प्रभारी बीबी तिवारी बल के साथ मौके पर पहुंचे और उसे समझाने की कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश भी नाकाम रही। इसी बीच थाना प्रभारी ने बिजलीकर्मियों सुरेन्द्र लोधी व गोविंद मीणा को मौके पर बुलाया और नाश्ते की प्लेट जिसमें समोसे व कचोरी थे लेकर टावर पर चढ़ाया। टावर पर मौजूद सोनू को समोसे और कचोरी का लालच दिया गया जो काम कर गया और सोनू नाश्ते के लालच में टावर से नीचे उतर आया। बताया जा रहा है कि टावर पर चढ़ने वाला सोनू मानसिक रूप से विक्षिप्त है और वो पहले भी इस तरह की घटनाएं कर चुका है। इससे पहले वो शहर के कीर्ति स्तंभ पर चढ़ गया था और तब भी काफी हंगामा हुआ था। उससे पहले युवक बेगमगंज के एक मोबाइल टावर पर भी चढ़ गया था तब भी उसे काफी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया था। टावर से नीचे उतरने के बाद युवक सोनू को उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है साथ ही ये भी समझाइश परिजन को दी गई है कि आगे से उसका ध्यान रखें जिससे कि वो इस तरह की घटना दोबारा न करे। क्योंकि ऐसा करना उसके लिए जानलेवा हो सकता है।