कांग्रेस पार्टी हाईकमान द्वारा बीते रोज उत्तराखंड चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को नियुक्त किये जाने के बाद उनके समर्थकों ने जगह जगह मिष्ठान वितरण एवम आतिशबाजी कर जश्न मनाया। वहीं साथ ही अन्य सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के समर्थकों में भी खुशी का माहौल देखा गया। इसी के तहत काशीपुर में आज वरिष्ठ कांग्रेसी त्रिलोक सिंह अधिकारी के सिंह रेस्टोरेंट पर उत्तराखंड चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष बनने पर हरीश रावत एवं नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के स्वागत में मिष्ठान वितरण एवं आतिशबाजी की गई। इस मौके पर वह मौजूद कांग्रेसजनों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर त्रिलोक सिंह अधिकारी के अलावा विनोद वात्सलय, हरीश कुमार सिंह एड. आशीष अरोरा बॉबी, महेंद्र बेदी, जफर मुन्ना, अब्दुल कादिर, सुरेश शर्मा जंगी, जय सिंह गौतम, अर्पित मेहरोत्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, शफीक अंसारी, जितेमदर सरस्वती, अरुण चौहान, गीता चौहान, अलका पाल, विमल गुड़िया, मोहित चौधरी, विकल्प गुड़िया, मंसूर अली, सुभाष पाल, चंद्रभूषण डोभाल, मनोज पन्त, मनोज रावत, सुशील मेहरोत्रा समेत काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।