March 26, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कांग्रेस की नई सेना के आने से भाजपा में मची है खलबली, बोले रंजीत रावत

Spread the love

उत्तराखंड कांग्रेस की नई सेना बनने से बीजेपी में खलबली मचना शुरू हो गई है और यही कांग्रेस सेना 2022 में होने जा रहे विधानसभा के महाभारत में विरोधियों को धूल चटाते हुए प्रदेश में कांग्रेस का परचम फहराएगी। यहां पहुंचने पर सबसे पहले महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट के नेतृत्व में रंजीत रावत का स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार नारेबाजी के साथ उनका स्वागत किया ।

आज देहरादून से लौटते समय काशीपुर में अल्प समय के लिए रामनगर रोड स्थित महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल के कार्यालय पर रुके कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी शासन में जनता बुरी तरह से त्रस्त हो चली है। भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री के चेहरे बदलने में विकास के रास्ते से भटक चुकी है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नई सेना से भाजपा में खलबली मची हुई है, जो बीजेपी हर साल दो करोड़ देश के नौजवानों को रोजगार देने की बात करती थी, आज उसने देश के 14 करोड़ लोगोंं को बेरोजगार कर दिया । जनता यह सब देख रही है और जल्द बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतना होगा। वहीं दूसरी ओर जब उनसे कांग्रेस में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कन्नी काटते हुए सिर्फ यही कहा कि इस सवाल का जवाब हाईकमान ही दे पाएगा। उनके व्यक्तिगत संबंध हरीश रावत से कैसे हैं यह महत्वपूर्ण नहीं रखता बल्कि राजनीतिक ताल्लुकात कैसे हैं यह महत्वपूर्ण है । हरीश रावत पार्टी के सिपाही हैं और हम पार्टी के हर सिपाही के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। रावत का स्वागत करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विनोद वात्सल्य, रवि ढींगरा, श्रीमती उमा वात्सल्य, विवेक कौशिक, नितिन कौशिक, अफसर अली, सिद्धार्थ निझावन, सचिन नाडिग एडवोकेट आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे

You may have missed