December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

मास्टर चाबी के जरिये जानिए कैसे पकड़ा गया CRPF अफसर अपनी गर्लफ्रैंड के साथ रंगेहाथों रंगरेलियाँ मनाते।

Spread the love

अपनी सौतन के साथ होटल में रंगरेलियाँ मना रहे सीआरपीएफ अफसर को उसकी पत्नी द्वारा अपने भाइयों और परिवार के सदस्यों की मदद से धर दबोचा गया। अफसर की पत्नी को पति पर शक था और मौके पर चौका मारते हुए उसने मास्टर चाबी के जरिये होटल का कमरा खुलवाते हुए CRPF कमांडेट को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ रंगरलियाँ मनाते हुए पकड़ लिया है। जब यह घटनाक्रम हुआ तब वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में निर्वस्त्र सो रहा था।

पूरा मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर के होटल राॅयल प्लाजा का है। ये मामला चर्चा में आ गया है क्योंकि सीआरपीएफ कमांडेट के साथ पकड़ी गई उसकी प्रेमिका जोधपुर के एक सरकारी स्कूल में वरिष्ठ शिक्षिका है। उसने जयपुर के शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन में सीआरपीएफ कमांडेट की पत्नी व उसके भाइयों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। शास्त्री नगर पुलिस थाने के एसएचओ दिलीप सोनी को दी तहरीर के माध्यम से शिक्षिका ने बताया कि वह अपने लिव इन रिलेशन पार्टनर के साथ होटल के कमरे में थी। वहां उसकी पत्नी और भाइयों ने हंगामा मचा दिया। उन्होंने पहले मास्टर चाबी से होटल के कमरे का गेट खोला और फिर उनका निर्वस्त्र हालात में ही उनके वीडियो बनाते रहे। टीचर ने ये भी आरोप लगाया कि ये वीडियो जानबूझ कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। ये वीडियो उनके रिश्तेदारों तक भी पहुंच गया है जिस से उसकी बदनामी हुई है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीते रोज शिक्षका की शिकायत पर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ धारा 354 ग, 451, 500, 504, 120 बी के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार CRPF ऑफिसर की पत्नी काफी समय से उस पर नजर बनाए हुए थी। उसे अपने पति पर शक था। पति किसी से फोन पर घंटों बात करता था और जब भी वह पूछती तो काम का काॅल कहकर बात टाल देता था।