May 9, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

स्काउट गाइड की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में काशीपुर ब्लॉक के सम्मिलित स्काउट और गाइड को किया गया सम्मानित।

ख़बर प्रवाह पर गणतन्त्र दिवस 2023 के अपने विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए।
👇👇👇

खबर प्रवाह पर गणतंत्र दिवस 2023 के अपने वीडियो विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए।
👇👇👇

ख़बर प्रवाह (26 जनवरी, 2023)

काशीपुर में आज स्काउट गाइड की 18वीं राष्ट्रीय जम्बरी प्रतियोगिता में काशीपुर ब्लॉक से प्रतिभाग करने वाले 16 स्काउट गाइड को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट प्रार्थना के साथ किया गया। सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित होकर स्काउट गाइड का हौसला सातवें आसमान पर दिखाई दिया।

आपको बताते चलें कि राजस्थान के रोहट पाली में बीते 4 जनवरी से 10 जनवरी तक 18वीं राष्ट्रीय जम्बरी स्काउट गाइड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें पूरे प्रदेश भर से 485 स्काउट्स और गाइड्स ने प्रतिभाग कर राज्य का प्रतिनिधित्व किया था। राज्य की टीम में जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर ब्लाक से 16 स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 16 स्काउट गाइड को आज विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। काशीपुर के श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी काशीपुर आर०एस०नेगी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय शंकर कौशिक ने की कार्यक्रम का शुभारम्भ स्काउट प्रार्थना के साथ किया गया। स्काउट/गाइड को प्रधानाचार्या श्रीमती सुरूचि सक्सेना, जिला संगठन कमिश्नर उधम सिंह नगर इब्ने हसन, डी०टी०जी० उधम सिंह नगर सुश्री निर्मला विनवाल, स्काउट गाइड के ब्लाक सचिव काशीपुर सुरेन्द्र सिंह और सहायक सचिव राजू गौतम द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर काशीपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी आर०एस०नेगी ने स्काउट/गाइड को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि कठिन से कार्य आरम्भ करते हैं तो जीवन में सफलता अवश्य मिलती है जबकि सरल से कार्य करने में निराशा आती है। इसलिए जीवन में कठिन से कठिन कार्य करने के लिए तैयार रहना चाहिए। तभी हम जीवन में सफलता प्राप्त हो सकती है साथ बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु दिशा निर्देश दिए और उत्तराखण्ड की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने हेतु आहवान किया। वहीं गाइड लीडर गुंजन डांगी ने कहा कि 10 दिवसीय कैंप के दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। इस दौरान कठिन टास्क मिलने के बावजूद उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि वहां पर उन्हें राफ्टिंग, साइकिलिंग आदि के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर मिला। इस दौरान जिला संगठन कमिश्नर स्काउट गाइड इब्ने हसन ने बताया कि काशीपुर के 3 स्कूलों के 24 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जिसमें उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज, श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज, जीजीआईसी और पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के छात्र छात्राएं शामिल थे। उन्होंने बताया कि उनकी टीम को सबसे अधिक कठिन पुल बनाने का कार्य किया गया था जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर उनकी टीम ने ‘ए’ ग्रेड हासिल किया। इस अवसर पर मनोज शर्मा, श्रीमती गुरजीत कौर, अमित वत्सल, अमित सनवाल, अनामिका वर्मा, जसविन्दर सिंह आदि उपस्थित रहे।