कोरोना की दूसरी लहर के बीच दिल्ली में इधर से उधर सीटी स्कैन (CT Scan) कराने के लिए भटकने वाले मरीजो और उनकी दिक्कतों के दृष्टिगत दिल्ली की आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने अच्छी पहल करते हुए दिल्ली वासियों को फ्री सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन का तोहफा दिया है क्योंकि आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव नहीं आने वाले मरीज सीटी स्कैन में पॉजिटिव आ रहे थे। इस समस्या को देखते हुए अब दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने अपने दो बड़े सरकारी अस्पतालों में फ्री सीटी स्कैन और एमआरआई सुविधा शुरू की है। इन अस्पतालों में लोगों को मुफ्त सीटी स्कैन की सुविधा मिल सकेगी। अरविंद केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और जनकपुरी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में नई सीटी स्कैन और एमआरआई मशीनों का लोकार्पण किया है। इन दोनों अस्पतालों को नई सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन मिलने के बाद अब दिल्ली वासियों की जांच मुफ्त हो सकेगी। कोविड महामारी ने इस तरह की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत महसूस करायी है। जहां बेहतर स्वास्थ्य देखभाल की जा सके और कीमती जीवन को बचाया जा सके। इस दिशा में दिल्ली सरकार का यह एक सार्थक प्रयास है। जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 32 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन और 1.5 टेस्ला एमआरआई मशीन बुनियादी स्वास्थ्य ढांचे को और सुदृढ़ बनाएंगी। जिसके बाद लोगों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जैसे डॉक्टर से परामर्श, जांच और उपचार, सभी एक ही दिन में, एक ही छत के नीचे मिल सकेंगे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आरोहण सामाजिक संस्था द्वारा किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
काशीपुर में गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में कैंसर जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन, देखिये वीडियो।
काशीपुर में गुरुद्वारे में खुला निःशुल्क होम्योपैथिक क्लिनिक एवं परामर्श केंद्र, देखिये वीडियो।