रिपोर्ट:- मुकीम आलम अंसारी
उसे क्या पता था कि जिसे वह दिल दे बैठी और जिसने उसे निकाह के तीन पवित्र बोल बोलकर अपनाया है वही अगले 5 दिन बाद तीन तलाक देकर उससे किनारा कर लेगा। जी हां यह सच है काशीपुर का जहां एक अजीबोगरीब तरह का मामला संज्ञान में आया है जिसमें प्रेमी जोड़े की इश्क की खुमारी महज 5 दिन में ही ऐसी उतरी कि मामला पुलिस तक जा पहुंचा। निकाह के महज 5 दिन बाद युवक ने अपनी प्रेमिका से पत्नी बनी युवती को तलाक दे दिया। तलाक से 5 दिन पूर्व दोनों ने धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार गणमान्य लोगों की मौजूदगी में निकाह के तीन बोल पढ़कर प्रेमी- प्रेमिका से पति पत्नी हो गए थे परंतु इस रिश्ते की डोर महज 5 दिन में ही टूट गई। आरोप है कि पति ने मामूली बात पर ना सिर्फ पत्नी के साथ मारपीट की बल्कि उसको तीन तलाक देकर पत्नी के रिश्ते से बेदखल कर दिया। फिलहाल पीड़ित युवती ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर जांच शुरू प्रारंभ कर दी है।
दरअसल काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर के माध्यम से बताया कि उसका प्रेम विवाह कटोराताल के मोहल्ला तुफैल का बाग निवासी उस्मान पुत्र मोहम्मद उमर के साथ बीती 9 जुलाई को नगर के गणमान्य लोगों के सामने हुआ था। तहरीर में कहा कि बीती 13 जुलाई की शाम वह दवाई लेने गई थी जब वह घर वापस आई तो उस्मान ने उस पर शक करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी व उसे जान से मारने की कोशिश भी की बाद में उस्मान ने उसे तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी उस्मान के खिलाफ धारा 3/4 मुस्लिम महिला अधिनियम समेत 323, 506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के फिलहाल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच के उपरांत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।