January 13, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

टोक्यो ओलंपिक खेलने जा रहे ऊधम सिंह नगर के इस खिलाड़ी को जीत की कामना के साथ किया विदा।

Spread the love

टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में खेलने जा रहे पैरा ओलंपिक बैडमिंटन के खिलाड़ी मनोज सरकार को आज रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल और कुमायूं क्रीड़ा अधिकारी नागेंद्र शर्मा के नेतृत्व में विदाई सम्मान समारोह आयोजित कर टोक्यो ओलम्पिक के लोए विदा किया गया। आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी स्थित एक विद्यालय में विदाई समारोह में कोरोना वायरस नियमों का पालन करते हुए विधायक ठुकराल ने उन्हें तलवार तथा नागेंद्र शर्मा ने उन्हें बुके भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विधायक ठुकराल ने कहा कि यह रुद्रपुर ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के लिए गौरव का पल है कि जब रुद्रपुर में रहने वाले मनोज सरकार पैरा ओलंपिक बैडमिंटन प्रतियोगिता में खेलने के लिए टोक्यो ओलंपिक जा रहे हैं। उन्होंने कहा इस युवा खिलाड़ी की मदद के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता की जाएगी। वही कुमायूं क्रीड़ा अधिकारी नागेंद्र शर्मा ने कहा कि मनोज कुमायूं विश्वविद्यालय में भी बैडमिंटन चैंपियन रहे हैं, और यह हर्ष का विषय है कि वह इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व टोक्यो ओलंपिक में करेंगे। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ओलंपिक खेलने जा रहे हैं खिलाड़ियों के स्वर्ण पदक जीतने पर 6 करोड और रजत पदक जीतने पर 4 करोड़ रुपए का अनुदान देगी। ऐसे में राज्य सरकार भी खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता यूपी की तर्ज पर उपलब्ध कराएं। साथ ही टोक्यो ओलंपिक खेलने जा रहे मनोज सरकार को तत्काल 10 लाख की आर्थिक मदद करें। उन्होंने कहा किया ओलम्पिक में प्रतियोगिता 1 सितंबर से शुरू होगी। इससे पूर्व मनोज लखनऊ में ट्रेनिंग करेंगे। उन्होंने अपील की कि वह कोरोना वायरस नियमों का पालन करें और हर संभव कोरोनावायरस से बचने का प्रयास करें ।