December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कहाँ फट गई धरती और उसमें समा गया युवक जानिए फिर उसके साथ क्या हुआ……….

Spread the love

इंसान की जिंदगी के बारे में कहा जाता है कि इसका कुछ पता नहीं जाने कब क्या हो जाये कुछ नहीं कहा जा सकता, ऐसा ही अजब तरह के मामले के तहत झारखंड के धनबाद जिले में ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जिसको सुनकर हर कोई दहल जाए। झारखंड के धनबाद जिले में एक स्थान पर अचानक धरती फट गई और शौच के लिए जा रहा एक युवक चंद मिनटों में ही पाताल में जिंदा जमा गया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। इस खौफनाक नजारे के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। लोगों को ये समझ में नहीं आया कि अचनाक ये क्या और कैसे हुआ। लोगों में इतना खौफ समा गया कि वे घटना स्थल तक जाने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाए। इसके बाद इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू की। उससे पहले युवक को गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया। युवक गोफ की आग से बुरी तरह से झुलस चुका था। उन्हें नजदीकी एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे बोकारो रैफर कर दिया गया।

दरअसल यह दर्दनाक और खौफनाक मामला झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत यूसीसी इंफ्रा आउटसोर्सिंग के पास का है जहां गनसाडीह का रहने वाला 28 वर्षीय उमेश पासवान नामक युवक बीते रोज सुबह शौच के लिए जा रहा था। तभी अचनाक तेज धमाका हुआ और जमीन फट गई, जिसमें वह जिंदा समा गया। जमीन फटने के बाद गड्ढे से तेज धुआं निकलने लगा। इसे देखकर किसी को समझ नहीं आ रहा था कि ये क्या हुआ और कैसे हुआ? इस घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। देखते ही देखते भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए लेकिन किसी ने दहशत में चलते घटना स्थल तक जाने की हिम्मत नहीं जुटाई। इसके बाद जब इसकी जानकारी उमेश पासवान के भाई को मिली तो वह फौरन बिना कुछ सोचे समझे अपने भाई को बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गया और भाई को गड्ढे से निकालने की कोशिश करने लगे। अकेला मशक्कत करते देख कुछ लोग फिर हिम्मत करके उनका साथ देने के लिए पहुंचे और फिर उसे बाहर निकाला। जब तक उमेश को बाहर निकाला गया, तब तक वह बुरी तरह से झुलस चुका था। उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और अपनी जांच शुरू कर दी है। यहां सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि जिस स्थान पर यह खौफनाक घटना घटी है वहां पर बीसीसीएल के आऊट सोर्सिंग प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। इस पूरे इलाके में कोयले का पर्याप्त भंडार है। धनबाद-झरिया के इलाके में जमीन के अंदर वर्षों पहले आग लगी है, जिसे अब तक बुझाया नहीं जा सका है। ऐसे में इस तरह से जमीन धंसने की घटनाएं अक्सर यहां पर देखी जाती रही है।