December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

खाद का कट्टा कंधे पर लादे पैदल जा रहा था तस्कर, पुलिस ने देखा तो क्या निकल उसमें, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर।

Spread the love

काशीपुर में आज बंगाली समुदाय के मजदूरों को कछुए बेचने जा रहे तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो दर्जन कछुए बरामद किये हैं। आईटीआई थाना पुलिस ने वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया है।

दरअसल आईटीआई थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम मुकुंदपुर से एक तस्कर को दबोच लिया। थाना आईटीआई परिसर में सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर ने दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस टीम ने ग्राम मुकुन्दपुर तिराहे के पास से एक युवक को दबोच लिया। पुलिस ने जब उसके पास मौजूद एक खाद के कट्टे को खोलकर देखा तो उसमें संरक्षित प्रजाति के दो दर्जन कछुए बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ग्राम अमृतनगर थाना दिनेशपुर तथा हाल निवासी ग्राम मुकुन्दपुर निवासी मनोज गोलदार पुत्र स्व. पुलिन गोलदार बताया। पूछताछ में बताया कि वह यह कछुए उत्तर प्रदेश के ज़िला रामपुर के ग्राम दढ़ियाल क्षेत्र से लाया है।

वह इन्हें दिनशपुर में धान की बुआई करने आये बंगाली समुदाय के लोगों को बेचने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी का धारा 51 वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम में चालान कर न्यायालय में पेश किया है। जहां विद्वान न्यायाधीश ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, एसआई प्रदीप कुमार भट्ट, भरत सिंह बिष्ट, अनिल सती, किशन सिंह, दुर्गेश चौहान आदि शामिल रहे।