May 9, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

चर्च में पादरी चला रहा था सेक्स रैकेट पुलिस ने मारा छापा और फिर………

आपको जानकर हैरानी जरूर होगी लेकिन यह सच है कि जिस चर्च को आज तक जीसस के सन्देश का केंद्र माना जाता था, उस चर्च में अंदर देह व्यापार का धंधा हो सकता है। घटना दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु के कन्याकुमारी की है जहां चर्च की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने चर्च की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में लाल एनएस शाइन सिंह नामक के एक पादरी और चार महिलाओं समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल बीते रोज तमिलनाडु पुलिस ने कन्याकुमारी जिले के एसटी मंगडु क्षेत्र के ज्योति नगर में स्थित ड्यूसिस ऑफ क्राइस्ट एंग्लिकन चर्च ऑफ इडियां से जुड़े फेडरल चर्च ऑफ इंडिया में छापा मारा। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस चर्च में कई पुरुष और महिलाएं लग्जरी कारों में बैठकर अक्सर आते हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपी पादरी और शिबिन नाम के एक व्यक्ति ने सेक्स रैकेट चलाने की बात कबूल कर ली है. तमिलनाडु पुलिस ने पादरी और छह अन्य के खिलाफ निथिरविलई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन कर रही है. बता दें कि फेडरल चर्च ऑफ इंडिया कथित तौर पर कन्याकुमारी जिले के सबसे बड़े चर्चों में से एक है। वहीं, सेक्स रैकेट चलाने के आरोपी पादरी बिशप लाल एन एस शाइन सिंह इस चर्च के संस्थापक और अध्यक्ष हैं. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि इस चर्च के अधिकारियों ने परिसर का इस्तेमाल वेश्यालय चलाने के लिए किया है. जब पुलिस को इस बात के इनपुट मिले तो पुलिस ने चर्च पर छापा मारा. चर्च में छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई महिलाओं और पुरुषों को रंगेहाथ पकड़ा है. गिरफ्तार की गई आरोपी महिलाओं में एक 19 साल की लड़की भी शामिल है. इस लडकी के बारे में पता है कि उसे उसकी मां ने ही जबरन देह व्यापार में धकेला है. फिलहाल, तमिलनाडु पुलिस ने चर्च के पादरी और चार महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की जांच करने की बात कही है। पुलिस ने कहा है कि पूछताछ के दौरान जो भी नाम सामने आएंगे, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। आस्था की आड़ में पादरियों का यह गन्दा खेल देश मे ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चलब्रह है, जिसमें न सिर्फ महिलाओ या ननों के साथ दबाओ किया जाता है बल्कि मासूम बच्चियों को फांसी अपनी हवस का शिकार बनाते हैं। तमिलनाडु पुलिस ने फिलहाल पादरी और छह अन्य के खिलाफ निथिरविलई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।