May 20, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

यूपी में भी आस्था पर कोरोना का ग्रहण, योगी सरकार ने आखिरकार इस वर्ष भी की कांवड़ यात्रा स्थगित।

उत्तराखंड सरकार के पिछले दिनों कांवड़ यात्रा स्थगित करने के बाद कई दिनों से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा कांवड़ यात्रा को जारी रखने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद आखिरकार आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी कांवड़ यात्रा को इस वर्ष भी निरस्त करने का निर्णय ले ही लिया। यूपी सरकार इस मामले को लेकर कांवड़ संघों से बातचीत कर रही थी। कहा जा रहा है कि सरकार के फैसले में कांवड़ संघों की सहमति भी है। बता दें कि मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दूसरे राज्यों से बातचीत करने के निर्देश दिए थे। स्मरण रहे कि पिछले साल कांवड़ संघों ने सरकार के साथ बातचीत के बाद खुद ही यात्रा स्थगित कर दी थी। इस बार भी सरकार ने संघों की सहमति से ही यह फैसला लिया है। हालांकि, यूपी सरकार चाहती थी कि इस बार कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध न लगे। बल्कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत यात्रा निकाली जाए। मगर उत्तराखंड सरकार ने बाहर से आने वाले कांवड़ियों के राज्य में प्रवेश पर रोक लगा दी है। वहीं यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर पहले अनुमति दे दी थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर 19 जुलाई तक कांवड़ यात्रा को लेकर जवाब दाखिल करने को कहा था। इसके बाद यूपी सरकार ने अपने निर्णय पर पुनर्विचार का मन बनाया और आज यात्रा निरस्त करने का निर्णय ले लिया।