December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

देखें कैसे नाबालिग पीड़िता की जागरूकता के चलते ह्यूमेन ट्रेफिकिंग के मामले में पीड़िता की मां समेत 3 गिरफ्तार, पति समेत 5 फरार।

Spread the love

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में ह्यूमेन ट्रेफिकिंग का मामला सामने आया है, जिसके तहत नाबालिग पीड़िता के द्वारा की गई कॉल के आधार पर पुलिस नाबालिग लड़की मां, मौसी और मौसा को बड़ी नहर से धर दबोचा, जबकि मामले में पीड़िता के पति समेत 5 लोग अभी फरार हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

कुंडा थाने में आज सीओ काशीपुर अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने खुलासा करते हुए बताया कि काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम किलावली में रहने वाली एक नाबालिग के द्वारा बीते 5 जुलाई को उसे बेचकर शादी किये जाने की शिकायत 112 पर कॉल कर दी गयी। नाबालिग पीड़िता की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद पता चला कि नाबालिग की स्कूल के कागजों के अनुसार जन्मतिथि 14 मार्च 2004 है, जिसके अनुसार वह अभी 17 साल कुछ माह की है। उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। जब वह 16 साल कुछ माह की थी तब उसके मौसा पाल सिंह उर्फ पाला जोकि 2 साल पहले तक क़िलावली मे ही रहते थे अब 2 साल से हरियाणा के रेवाड़ी में ठेके पर जमीन लेकर खेती करते हैं, और मौसी रजनी कौर तथा मां चरनजीत कौर ने एक राय होकर उसे वहां धोखे से ले जाकर 14 जनवरी को उसकी शादी वहीं के रहने वाले टोनी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम दाईका ज़िला रेवाड़ी हरियाणा के साथ जबरदस्ती कर दी गयी। शादी के बाद उसका पति टोनी उसके साथ शराब पीकर मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने लगा। जिससे परेशान होकर नाबालिग पीड़िता बीती 2 जुलाई को अपने ससुराल वालों से छिपकर वहां से निकलकर विभिन्न साधनों से अपने ग्राम किलावली 3 जुलाई को पहुंच गई। उसके बाद पीड़िता को वापस जबरदस्ती रेवाड़ी ले जाने के लिए उसका पति महेंद्र सिंह, अपने मौसा पाल सिंह उर्फ पाला, मौसी रजनी कौर को साथ लेकर गाड़ी से ग्राम किलावाली पहुंचा और नाबालिग को जबरदस्ती ले जाने का प्रयास करने लगे तब पीड़िता के द्वारा 112 पर कॉल की गई और यह सभी लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पूरे मामले में तत्परता दिखाते हुए तीनों अभियुक्त क्रमशः लड़की की मां चरनजीत कौर, मौसा पाल सिंह उर्फ पाला और मौसी रजनी कौर को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब यह जसपुर रोड पर स्थित बड़ी नहर पर थे। पुलिस के अनुसार टोनी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी दाईका थाना कोट जिला रेवाड़ी हरियाणा, टोनी का फूफा कालू निवासी नागलमुंदी रेवाड़ी हरियाणा औऱ उसका पुत्र संजय और पुत्रवधु शालू और शादी करवाने वाला पंडित समेत कुल 5 लोग फरार हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में कुंडा थाना प्रभारी अरविंद चौधरी, उपनिरीक्षक महेश चंद्र, उप निरीक्षक सुप्रिया नेगी, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल विनोद मेहता, हेड कांस्टेबल सतीश बाबू, कॉन्स्टेबल लोकेश देवी, कांस्टेबल क्लर्क संजय कालाकोटी शामिल रहे।