December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर काँग्रेस महानगर अध्यक्ष ने तीरथ सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा।

Spread the love

प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सरकार के कार्यकाल पर विपक्ष लगातार हमले कर रहा है। इसी कड़ी में काशीपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार के सौ दिवसीय कार्यकाल को भ्रष्टाचार व मंहगाई के गर्त में जाना करार देते हुए भाजपा की प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया है। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से काशीपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सन्दीप सहगल ने हरिद्वार कुंभ के दौरान कोरोना टेस्टिंग में गड़बड़ी के मामले को जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ बताते हुए उन्होंने कहा कि जो गड़बड़ी हुई है उसका संपूर्ण ब्यौरा एकत्र कर इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए तथा जांच में दोषी पाये जाने वालों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा करने की हिमाकत न कर सके। इस मामले में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान “कंपनी का चयन मेरे कार्यकाल में नहीं” पर भी संदीप सहगल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस अति संवेदनशील मामले से मुख्यमंत्री पल्ला नहीं झाड़ सकते। प्रेस को जारी बयान के माध्यम से कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना जाँच में फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद एक कंपनी व दो लैब पर केस दर्ज कराया गया है, लेकिन ये काफी नहीं है। इस मामले में हत्या का अभियोग दर्ज होना चाहिये। क्योंकि कोरोना जाँच की फर्जी इंट्री कर मानव जीवन को खतरे में डाला गया। बेहतर होगा कि सरकार इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच कराये। उन्होंने कहा कि मुद्दा यह नहीं कि कंपनी का चयन किसके कार्यकाल में हुआ, बल्कि मुद्दा ये है कि जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को दण्ड दिये जाने के लिए मजबूत पैरवी की जाए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस दुस्साहसिक कृत्य को अंजाम देने वाले यदि कोई प्रपंच रचकर बच गए तो यह कलंक उत्तराखंड के माथे से कभी नहीं हट पाएगा। लिहाजा कांग्रेस इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराये जाने की पुरजोर माँग करती है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार भ्रष्टाचार व घोटालों से घिरी है। अब काशीपुर मेयर पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगने से साबित हो चला है कि सब मिले हुए हैं। बढ़ती मंहगाई को रोकने में संदीप सहगल ने सरकार को विफल करार दिया है।