आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा है कि ट्रंचिंग ग्राउंड की आड़ में 50 करोड़ के खनन के खेल में फंसी नगर निगम की महापौर ऊषा चौधरी मेरे द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब ही नहीं दे पाई, बल्कि भ्रामक बयानबाजी कर असल मुद्दे से जनता का ध्यान बांटने की कोशिश करती नजर आई। महापौर ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर वे मेरे ऊपर मानहानि का मुकदमा करेगीं। श्री बाली ने कहा कि आज भी अपने आरोपों पर कायम हूं और मेरे पास सारे सबूत है। लिहाजा महापौर साहिबा मेरे ऊपर मुकदमा कराए उसी में मेरे द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच हो जाएगी।
आप नेता दीपक बाली ने कहा है कि महापौर ऊषा चौधरी को यदि यह लगता है कि मैं उनकी मानहानि कर रहा हूं और वो खुद को निर्दोष मानती हैंं तो अपनी प्रदेश सरकार को क्यों नहीं इस प्रकरण की जांच का आदेश करने हेतु एक पत्र लिख देती? दीपक बाली ने कहा कि अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में महापौर साहिबा एक तरफ तो कहती हैं कि वह बड़ी ही शांतिप्रिय महिला हैं और दूसरी ओर वें मेरे आरोपों का जवाब देने की बजाय मुझे धमकाती नजर आ रही है। पिछले 17 साल से चला आ रहा महापौर का यही चरित्र तो आज जनता के सामने आ गया है। प्रेस वार्ता के दौरान उनका आक्रोश ही उनका डर व्यक्त कर रहा था। उनके द्वारा यह धमकी देना कि आज तक किसी ने मेरे ऊपर आरोप लगाने की हिम्मत ही नहीं की वे बहुत सही बात बोल गई कि होता तो बहुत कुछ रहा मगर आज से पहले कोई उसे जनता के सामने लाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। क्या बात उजागर कर दी महापौर साहिबा? यह कड़वा सत्य कहने के लिए मैं आपको साधुवाद देता हूंँ कि चलो सच्ची बात जुबां पर तो आई। कहा कि समझ में नहीं आ रहा कि महापौर साहिबा किस घबराहट में बार-बार अपना बयान बदल रही है? एक तरफ पहले दिन एक अखबार में उनका बयान आता है कि एक आदमी आया था कूड़े के लिए जमीन देने हमने मना कर दिया। दूसरे दिन प्रेस वार्ता में कहती हैं कि हमें 2 साल पहले जरूरत थी तो हमने प्रस्ताव मंजूर किया था, लेकिन अब जरूरत नहीं है परंतु मेयर साहिबा जवाब दो क्योंकि फाइल तो अभी भी चल रही है। इस जून माह में ही खनन विभाग की ओर से उस जमीन का सर्वे करवाया गया है और उसी प्रस्ताव पर जो आपके द्वारा दिया गया था। इसीलिए तो मैं जांच की मांग कर रहा हूं जिससे आप घबरा रही है। यदि आप दूध की धुली हैं तो बेहतर होता कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस प्रकरण की जांच करवाने हेतु सरकार को लिखा पत्र आप पत्रकारों को दिखातींं। आप जनता का वास्ता दे रही हैंं कि उसने आपको तीन बार चुनाव जिताया। हम चाहते हैं कि आप इसकी जांच करवाएं भले ही जनता आपको चौथी बार भी चुनाव जितवा दे। कहा कि मैं महापौर महोदया से पुनः विनम्र अनुरोध करता हूं कि वह ईमानदारी के साथ या तो मेरे आरोपों का जवाब दें या फिर मेरे ऊपर मानहानि का मुकदमा करें। मैं उनका आभारी रहूंगा । वे अपनी सरकार को पत्र लिखकर इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग करें क्योंकि उनके खनन संबंधी खेल के इस कृत्य से उनकी पार्टी और सरकार दोनों की ही फजीहत हो रही है। जांच होने से स्पष्ट हो जाएगा कि आखिर जमीन किन-किन लोगों की है? और वह लोग कौन हैं जिन्हें बचाने में मेयर साहिबा अपनी पार्टी तक की प्रतिष्ठा दांव पर लगाए हुए हैं। जनता देखना चाहती है कि उन लोगों का आखिर मेयर साहिबा या उनके परिवार से क्या संबंध है? यदि इस प्रकरण में प्रदेश सरकार ने जांच के आदेश नहीं दिए तो आम आदमी पार्टी शीघ्र ही आंदोलन करने पर मजबूर होगी।
![](https://khabarpravah.com/wp-content/uploads/2021/06/img-20210604-wa0004-11213062269825858467-723x1024.jpg)
![](https://khabarpravah.com/wp-content/uploads/2021/06/img-20210615-wa01434874768295385081243.jpg)
![](https://khabarpravah.com/wp-content/uploads/2021/06/img-20210214-wa0081-168374546373867037.jpg)
![](https://khabarpravah.com/wp-content/uploads/2021/06/img-20201230-wa0040-1868025922508378420.jpg)
![](https://khabarpravah.com/wp-content/uploads/2024/11/Deepali-Sharma.jpeg)
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दिन में भाई साहब और रात में भाईजान का खेल खेल रहे हैं संदीप सहगल : राहुल पैगिया
दीपक बाली और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मांगे वोट, बोले काशीपुर का विकास मैं खुद खड़े होकर कराऊंगा
काशीपुर में भुल्लन शाह की मजार पर अवैध निर्माण को 15 दिन में हटाने का नोटिस