December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

दुःखद- उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका, नहीं रहीं उत्तराखंड की आयरन लेडी के नाम से विख्यात नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश।

Spread the love

उत्तराखंड कांग्रेस के लिए आज का दिन बहुत ही दुःख भरा दिन लेकर आया जब कांग्रेस परिवार को उस वक़्त बड़ा झटका लगा जब कांग्रेस की दिग्गज नेता एवं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के आकस्मिक निधन की ख़बर आमने आयी। उत्तराखंड में विपक्ष की नेता इंदिरा ह्रदयेश को दिल्ली में आज सुबह दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश की उम्र 80 साल की थी, इन्दिरा ह्रदयेश उत्तराखंड की राजनीति में आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध थी, उत्तर प्रदेश से अपना राजनैतिक सफर शुरू करने वाली इंदिरा का राजनीतिक सफर उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष के रूप में समाप्त की हुआ।उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ और विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता इंदिरा हृदयेश की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें उत्तराखंड सदन से एम्स ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इन्दिरा ह्रदयेश को दिल्ली से हल्द्वानी लाया जा रहा है। वह पार्टी बैठक में शिरकत करने दिल्ली गई हुई थी, मिशन 2022 की तैयारियों को लेकर दिल्ली में चल रहा था कांग्रेस में बैठकों का दौर। वहीं काशीपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि काँग्रेस परिवार के लिए इंदिरा हृदयेश जी का अचानक चले जाना बहुत ही दुःखद है। उन्होंने अपने अनुभव से हमेशा ही कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया है। उनकी कमी हमेशा ही कांग्रेस परिवार को खलती रहेगी, उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता।