कांग्रेस की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर लिखा है कि स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश जी से मेरा परिचय दशकों पुराना रहा है। उनसे सदा मुझे बड़ी बहन जैसी आत्मीयता मिली। विधानसभा में जनहित के मुद्दे उठाने में वे सदैव अग्रणी रहती थीं। मैं इस कठिन समय में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त करता हूं तथा मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान के श्री चरणों में प्रार्थना करता हूं।
वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि अभी-अभी कांग्रेस नेत्री डॉ. इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुखद समाचार मिलकर मन अत्यंत दुखी है। इंदिरा बहन जी ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में कई पदों को सुशोभित किया और विधायिका के कार्य में पारंगत हासिल की। बहन जी का जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
भाजपा ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया होता तो ये दिन नहीं देखना पड़ता : अलका पाल
मतदाता केवल भाजपा को वोट दे : शोभित गुड़िया
दिन में भाई साहब और रात में भाईजान का खेल खेल रहे हैं संदीप सहगल : राहुल पैगिया