December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में एम्स हॉस्पिटल खोले जाने को लेकर पूर्व सांसद बलराज पासी ने मुख्यमंत्री से मिल सौंपा पत्र।

Spread the love

गंभीर रोगियों के उपचार के लिए काशीपुर में ऐसा कोई सरकारी अस्पताल नहीं जिससे उनको समय पर उचित उपचार मिल सके । हांलाकि यहां एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय है लेकिन सुविधाएं पूरी न होने के चलते रोगियों को अधिकतर रेफर ही कर दिया जाता है । वैसे कुमाऊं मंडल में एक एम्स हॉस्पिटल खोला जाना प्रस्तावित है । इसी को लेकर पूर्व सांसद बलराज पासी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट कर पत्र सौंप कर काशीपुर में एम्स हॉस्पिटल खोले जाने की मांग की है।

दरअसल बाजपुर निवासी लोकसभा क्षेत्र नैनीताल के पूर्व सांसद बलराज पासी ने सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर एक पत्र सौंपते हुए कहा कि कुमाऊं मंडल में एक एम्स हॉस्पिटल खोला प्रस्तावित है । पासी ने अवगत कराया कि काशीपुर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश बार्डर से सटा ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर है । काशीपुर औद्योगिक क्षेत्र भी है । कहा कि यहाँ कोई बड़ा हॉस्पिटल नहीं है । काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, रामनगर एवं आसपास की जनता को इलाज कराने हल्द्वानी, देहरादून एवं दिल्ली जाना पड़ता है । जबकि हल्द्वानी में पूर्व से ही सुशीला तिवारी हॉस्पिटल स्थापित है एवं समस्त सुविधाएं उपलब्ध हैं , जबकि काशीपुर में ऐसा कोई बड़ा हॉस्पिटल नहीं है । उन्होंने सीएम से मांग करते हुए कहा कि यहाँ एम्स हॉस्पिटल खोले जाने की बहुत आवश्यक है । उन्होंने एस्कार्ट फार्म की सरकारी भूमि पर एम्स हॉस्पिटल खोले जाने को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किये जाने की मांग की है ।