काशीपुर बड़े गुरूद्वारे में कांग्रेसी नेता एवं समाज सेवी आशीष अरोरा बोबी के नेतृत्व में खालसा फाउन्डेशन की टीम को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि पिछले साल लगातार भोजन से लेकर सेनेटाइजर का छिड़काव किया था। तब से आज तक लगातार कोरोनाकाल में शहर में खालसा फाउंडेशन निस्वार्थ सेवा भाव से सेनेटाइजर कर रहे है। खालसा फाउन्डेशन तथा खाने के लंगर से लेकर अन्य सामाजिक सेवाएं भी खालसा फाउन्डेशन द्वारा दी जा रही हैं। दिल्ली से आए बाबा सुरेंदर सिंह जी कारसेवा ने समाज सेवा के लिए आशीष अरोरा (बॉबी) को भी सम्मानित किया और अपना आशीर्वाद दिया इस अवसर पर हरीश कुमार एडवोकेट, जय सिंह गौतम, अर्पित मेहरोत्रा ,संजय सेठी, मोहित चौधरी, मनोज गुड्डू ,मंसूर अली मंसूरी, पवन मालवा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दीपक बाली के चुनाव प्रचार में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के उतरते ही दीपक बाली की लहर हुई और मजबूत।
दीपक बाली व पार्षद प्रत्याशियों की शानदार जीत हेतु भाजपा ने रची व्यूह रचना।
निकाय चुनाव 2025- काशीपुर से संदीप सहगल होंगे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी, आज शाम चुनाव कार्यालय का उद्घाटन।