December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आप ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार कर पदाधिकारी किये नियुक्त।

Spread the love

काशीपुर में आम आदमी पार्टी ने आज जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों की सूची जारी की है। पार्टी के काशीपुर जिले के अध्यक्ष मुकेश चावला ने यहाँ रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में नये पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंंपे और फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की विजय के लिए जनसंपर्क में जुट जायें और पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने सांगठनिक रूप से ऊधमसिंहनगर को दो जिलों खटीमा और काशीपुर में बांटा है। काशीपुर जिलाध्यक्ष मुकेश चावला ने कहा कि प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया व प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली की संस्तुति के बाद सभी पदाधिकारी मनोनीत किये गये हैं। उन्‍होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है, और विधानसभा चुनावों में जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित है। जिलाध्यक्ष मुकेश चावला ने पदाधिकारियों की जानकारी देते हुए बताया कि साधू सिंह, अमन बाली काशीपुर से, राजीव कुमार जसपुर से, विजय वर्मा रूद्रपुर से, जिला उपाध्यक्ष पद पर रवि कुमार गदरपुर, जिला महासचिव पद पर बोवन बिष्ट, गदरपुर इन्द्रजीत सिंह बंटी, बाजपुर करनैल सिंह रूद्रपुर को जिला सचिव पद पर, कु. विद्या शर्मा रूद्रपुर महिला जिला सचिव, मदनमोहन पंत बाजपुर जिला प्रचार मंत्री, हरवीर सिंह प्रताप गदरपुर जिला कोषाध्यक्ष, विक्रम सिंह रूद्रपुर जिला सोशल मीडिया प्रभारी तथा काशीपुर के अमित रस्तोगी एडवोकेट को विधि प्रकोष्ठ का जिला सचिव बनाया गया है। डॉ युनुस चौधरी ने रूद्रपुर के हाजी मुकीम कुरैशी को अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष घोषित किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली समेत अजय अग्रवाल, डॉ युनुस चौधरी, अभिताभ सक्सैना सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।