उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आह्वान पर आज पूरे प्रदेशभर में सभी स्थानों पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा एक ज्ञापन देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रेषित किया गया, जिसमें महामहिम राष्ट्रपति महोदय को प्रतिदिन एक करोड़ व्यक्तियों को वैक्सिनेशन सुनिश्चहित करने व भारत के प्रत्येक नागरिक को मुफ़्त वैक्सिनेशन लगने के सम्बंध मांग की गयी।
प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ काशीपुर में भी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में समस्त कांग्रेसीजनों ने देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी आकांक्षा प्रह्लाद कोंडे के माध्यम से प्रेषित किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए काशीपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि पूरे प्रदेश भर में जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी महोदय के माध्यम से देशभर में प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीन लगने के लिये कहा गया है। साथ ही वह वैक्सीन प्रत्येक नागरिक को मुफ्त लगाने की भी मांग की गई है। यदि एक करोड़ एक दिन में वैक्सीन लगी तो भी देश की जनसँख्या के हिसाब से 4 से 5 महीने वैक्सीन लगने में लग जायेंगे। उन्होंने कहा कि आज जबकि सरकार और डब्लूएचओ महामारी में वैक्सीन की भूमिका को महत्वपूर्ण करार दे चुके हैं तब भी राज्य और केंद्र सरकार वैक्सीन के प्रचार प्रसार के प्रति जागरूकता नहीं ला रही है। उन्होंने राज्य सरकार से वैक्सीन की मात्रा बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों वैक्सीन लगाने की माँग करते हुए प्रतिदिन 1 करोड़ वैक्सीन का प्रावधान सुनिश्चित करें।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।