January 13, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कांग्रेस ने प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीनेशन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।

Spread the love

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आह्वान पर आज पूरे प्रदेशभर में सभी स्थानों पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा एक ज्ञापन देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रेषित किया गया, जिसमें महामहिम राष्ट्रपति महोदय को प्रतिदिन एक करोड़ व्यक्तियों को वैक्सिनेशन सुनिश्चहित करने व भारत के प्रत्येक नागरिक को मुफ़्त वैक्सिनेशन लगने के सम्बंध मांग की गयी।

प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ काशीपुर में भी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में समस्त कांग्रेसीजनों ने देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी आकांक्षा प्रह्लाद कोंडे के माध्यम से प्रेषित किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए काशीपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि पूरे प्रदेश भर में जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी महोदय के माध्यम से देशभर में प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीन लगने के लिये कहा गया है। साथ ही वह वैक्सीन प्रत्येक नागरिक को मुफ्त लगाने की भी मांग की गई है। यदि एक करोड़ एक दिन में वैक्सीन लगी तो भी देश की जनसँख्या के हिसाब से 4 से 5 महीने वैक्सीन लगने में लग जायेंगे। उन्होंने कहा कि आज जबकि सरकार और डब्लूएचओ महामारी में वैक्सीन की भूमिका को महत्वपूर्ण करार दे चुके हैं तब भी राज्य और केंद्र सरकार वैक्सीन के प्रचार प्रसार के प्रति जागरूकता नहीं ला रही है। उन्होंने राज्य सरकार से वैक्सीन की मात्रा बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों वैक्सीन लगाने की माँग करते हुए प्रतिदिन 1 करोड़ वैक्सीन का प्रावधान सुनिश्चित करें।