December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आप के प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया कोविड-19 हॉस्पिटल का निरीक्षण।

Spread the love

काशीपुर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी समाजसेवी दीपक बाली ने आज स्थानीय एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में बने कोरोना अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों का हालचाल जानने के साथ-साथ उनके उपचार से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रोगियों के तीमारदारों में संक्रमण न फैले इसलिए उन्हें पीपीई किट एवं मास्क प्रदान किए।

दरअसल आप के पदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने नगर व क्षेत्र में कोरोना महामारी के विकराल रूप से तड़पती काशीपुर की जनता का उपचार कराने के उद्देश्य से स्थानीय एल डी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में जिला व स्थानीय प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बीती 5 मई को कोविड- अस्पताल चालू कराने मे सहयोग दिया था जिसमें 7 मई से रोगियों की भर्ती शुरू हो गई थी। इसमें भर्ती कोरोना रोगी निरंतर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और कुछ स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद अपने घरों को भी चले गए हैं । आज कोरोना अस्पताल में 19 रोगी मौजूद थे और एक रोगी के आने की तैयारी चल रही थी। बाली ने आज मौके पर पहुंच कर खुद कोरोना मरीजों का हालचाल जाना और उनका तथा मौके पर मौजूद चिकित्सकों अन्य स्टाफ और अपने साथियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कोरोना रोगियों के उपचार में कोई किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जा रही है। जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी सीएमओ जिला नोडल अधिकारी बंशीधर तिवारी तथा उप जिलाधिकारी काशीपुर गौरव सिंघल के नेतृत्व में चिकित्सालय अधीक्षक डॉ पी के सिन्हा, कोरोना नॉडल अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह साहनी एवं उनके स्टाफ द्वारा रोगियों के उपचार में पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है ।चिकित्सा से संबंधित उपचार सामग्री उपलब्ध कराने में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना का पूर्ण सहयोग मिल रहा है ।इसके बावजूद अचानक कोई कमी रह जाती है तो उसे हम खुद पूरा करा देते हैं । गत दिवस जिले के कोविड- नोडल अधिकारी बंशीधर तिवारी ने इस कोविड- अस्पताल का निरीक्षण किया था और सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद पाया था। यहां आपको बताते चलें कि आप के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा, जिला अध्यक्ष मुकेश चावला काशीपुर महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक तथा जसपुर के संगठन मंत्री अभिताभ सक्सेना पूरे समय कोविड- अस्पताल में रहकर व्यवस्थाओं में मदद दे रहे हैं। बाली ने बताया कि उन्होंने रामनगर रोड स्थित आप पार्टी कार्यालय में भी प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक एक डॉक्टर नियुक्त कर दिया है और कोरोना पीडितो की शारीरिक शक्ति बढ़ाने हेतु उपचार किट व बूस्टर भी निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जरूरत पड़ने पर गंभीर कोरोना रोगियों को प्राइवेट चिकित्सालयों में भी भर्ती कराकर स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है और जरूरत पड़ी तो कोरोना रोगियों के हित में शीघ्र ही कई और अति आवश्यक कदम भी उठाए जाएंगे ताकि पीड़ित जनता को निराशा नहीं बेहतर उपचार मिल सके।