काशीपुर में बीते दिनों पल्स ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी के बाद इसके खिलाफ इस कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल आगे आया है। इनके द्वारा एक पहल शुरू की गई है इसके तहत उच्च क्वालिटी का ऑक्सीमीटर मुनासिब दामों पर उपलब्ध रहेगा। आपको बताते चलें कि कोरोना महामारी के इस संकट के समय में कालाबाजारी करने वाले लोग आपदा में भी अवसर ढूंढ रहे हैं। इस वक्त आम आदमी सबसे ज्यादा जरूरत ऑक्सीमीटर की महसूस कर रहा है क्योंकि इसके द्वारा ही व्यक्ति को अपने ऑक्सीजन लेवल का पता चंद मिनटों में ही लग जाता है। आप इंसान की जरूरत को देखते हुए बाजार से पल्स ऑक्सीमीटर एक तरह से गायब हो गए थे, जिसकी वजह से ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी शुरू हो गई थी। काशीपुर पुलिस ने 2 दिन पूर्व ही ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी करने के आरोप में रेलवे स्टेशन रोड टांडा उज्जैन के पास एक मेडिकल स्वामी को भी गिरफ्तार किया था। ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी कितने चरम पर है कि 2000 से लेकर ₹5000 पर बाजार में स्कोर विक्रय किया जा रहा है। इन कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ काशीपुर के प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एक मुहिम चलाते हुए सबसे उच्च क्वालिटी का ऑक्सीमीटर मात्र ₹860 की कीमत में काशीपुर की आम जनता को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। आम जनता तक इसकी पहुंच बनाने के लिए बकायदा सोशल मीडिया पर इसका प्रचार प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की तरफ से किया जा रहा है।





Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
भाजपा सरकार को 3 वर्ष नहीं 8 साल का हिसाब देना होगा : सरस्वती
नवचेतना मंच द्वारा आयोजित “मेरी आवाज सुनो” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।स्वर्गीय डॉक्टर शांतनु सारस्वत “नवचेतना गौरव सम्मान” से अलंकृत
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर में करेंगे 100 करोड़ की लागत के विकासीय कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, तैयारियां पूरी, देखिये वीडियो।