December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

अच्छी पहल- उत्तराखंड में यहां व्यापार मंडल का कालाबाजारी करने वालों के गाल पर जोरदार तमाचा, इतनी कीमत में आपको मिलेगा ऑक्सीमीटर।

Spread the love

काशीपुर में बीते दिनों पल्स ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी के बाद इसके खिलाफ इस कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल आगे आया है। इनके द्वारा एक पहल शुरू की गई है इसके तहत उच्च क्वालिटी का ऑक्सीमीटर मुनासिब दामों पर उपलब्ध रहेगा। आपको बताते चलें कि कोरोना महामारी के इस संकट के समय में कालाबाजारी करने वाले लोग आपदा में भी अवसर ढूंढ रहे हैं। इस वक्त आम आदमी सबसे ज्यादा जरूरत ऑक्सीमीटर की महसूस कर रहा है क्योंकि इसके द्वारा ही व्यक्ति को अपने ऑक्सीजन लेवल का पता चंद मिनटों में ही लग जाता है। आप इंसान की जरूरत को देखते हुए बाजार से पल्स ऑक्सीमीटर एक तरह से गायब हो गए थे, जिसकी वजह से ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी शुरू हो गई थी। काशीपुर पुलिस ने 2 दिन पूर्व ही ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी करने के आरोप में रेलवे स्टेशन रोड टांडा उज्जैन के पास एक मेडिकल स्वामी को भी गिरफ्तार किया था। ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी कितने चरम पर है कि 2000 से लेकर ₹5000 पर बाजार में स्कोर विक्रय किया जा रहा है। इन कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ काशीपुर के प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एक मुहिम चलाते हुए सबसे उच्च क्वालिटी का ऑक्सीमीटर मात्र ₹860 की कीमत में काशीपुर की आम जनता को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। आम जनता तक इसकी पहुंच बनाने के लिए बकायदा सोशल मीडिया पर इसका प्रचार प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की तरफ से किया जा रहा है।