December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए कहाँ अपनी SUV कार को एम्बुलेंस बनाकर लोगों की कर रहा सेवा यह दम्पत्ति, मदद के लिए जारी किए हैं नंबर।

Spread the love

कोरोना के इस बुरे दौर में लोगों की मदद के लिए कई सामाजिक संस्थाएं, एनजीओ और लोग आगे आ रहे हैं और अपनी तरफ से हरसंभव मदद कर रहे हैं। ऐसे ही बाराणसी में एक दंपत्ति रोशनी जायसवाल और कुशल जायसवाल वाराणसी में लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। रोशनी अपनी टीम के साथ मिलकर लोगों को अस्पताल पहुंचाने, ऑक्सीजन सिलेंडर उपल्ब्ध कराने जैसी हर संभव मदद कर रही हैं, इतना ही नहीं इस काम के लिए उन्होंने अपनी एसयूवी गाड़ी को एंबुलेंस में बदल दिया है। बनारस के ककरमत्ता न्यू कॉलोनी के रहने वाले कुशल जायसवाल बिजनेसमैन हैं। पत्नी रोशनी पति के बिजनेस में पूरा साथ देती हैं साथ ही रोशनी को समाज सेवा का भी शौक है। रोशनी का कहना है कि घर पर परिवारवालों की देखभाल करने के साथ ही समाज में जरूरतमंदों की सेवा करना भी बेहद जरूरी है। होली तक तो सब कुछ ठीक था, लेकिन होली के बाद जब हालात बिगड़ने लगे और अस्पतालों के लिए तड़प रहे लोगों, ई रिक्शा और ऑटो में अस्पताल जा रहे लोगों को देखकर उन्हें बहुत तकलीफ हुई। इन हालातों को देखने के बाद उन्होंने अपने पति से बातचीत की और अपनी एसयूवी गाड़ी को एंबुलेंस में बदलने की तैयारी की। जिसके बाद उन्होंने गाड़ी में पीछे की सीट को हटाकर मरीज को ले जाने की व्यवस्था की। साथ ही एक जंबो सिलेंडर भी गाड़ी में रखा। इसके साथ ही गाड़ी को आगे से लेकर ड्राइवर सीट तक पूरी तरह से प्लास्टिक से कवर करवाया। रोशनी में बताया कि इसके बाद एक ड्राइवर की तलाश की गई. तलाश करने पर लोगों की मदद के लिए अफजल सामने आए। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना उनका साथ देने के लिए हामी भर दी। इसके बाद लोगों की मदद करने के लिए उनकी मुहिम शुरू हुई। अब तक रोशनी ने 45 लोगों को इस एंबुलेंस के जरिए अस्पतालों तक पहुंचाया है, जिनमें से 30 से ज्यादा लोगों की जान बची है। आपदा के इस दौर में रोशनी कुशल जायवसाल अपनी एसयूवी कार को ऐंबुलेंस में तब्दील कर दिया है। इस ऐंबुलेंस की मदद से रोशनी कोविड मरीजों को निःशुल्क घर से अस्पताल तक का सफर तय करा रही हैं। इसके लिए रोशनी ने बकायदा अपने तीन हेल्पलाइन नंबर 7007588087, 7348042589 और 8299741952 भी जारी किए हैं।