May 19, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कोरोना काल में भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल- मुक्ता सिंह

बरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि आज कोरोना महामारी की दूसरी लहर जिस तरह से प्रदेश में फैल रही है उसके लिए भाजपा सरकार ही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि समय पर सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों को बेड व ऑक्सीजन ना मिलने से मरीजों की जान जा रही है। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को ना तो उन्हें लोगों की पीड़ा दिखाई दे रही है और ना ही जनमानव का दर्द सुनाई दे रहा है। श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा कि कोरोना पीड़ित मृतकों के परिजनों के साथ अंतिम संस्कार के दौरान अवैध वसूली के मामले भी जग जाहिर हो रहे है। साथ ही प्रदेश में जीवनरक्षक दवाओं की किल्लत लोगों को ना के बराबर ही मिल पा रही है।लॉकडाउन लगने के साथ ही कालाबाजारी पर सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं हो रहा है। जिससे मध्यम वर्गीय परिवार महंगाई और भ्रष्टाचार की मार से पिस्ता जा रहा है जिस के लिए भाजपा सरकार ही जिम्मेदार हैं। सरकार को प्राथमिकता से अस्पतालों में ऑक्सीजन ,जीवन रक्षक दवाएं मुहैया कराने के लिए ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा कि बिजली दरों में की गई मूल्य प्रति को बेहद शर्मनाक फैसला बताते हुए कहा जनता रोजी रोटी के लिए तरस रही है। परन्तु बिजली के बिलों में कि गई बढ़ोतरी से गरीबों की जेबों पर डाका डालने का काम भाजपा सरकार ने किया है तथा सल्ट उपचुनाव में भाजपा सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है। कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली जनता के आशीर्वाद से जीतने जा रही थी लेकिन मतगणना के दौरान सरकारी मशीनरी द्वारा मतगणना के दौरान उलटफेर कर भाजपा सरकार की सरकारी मशीनरी द्वारा खुला दुरूपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता देख रही है । कि भाजपा सरकार लोकतांत्रिक प्रतिक्रियाओं के चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर लोकतंत्र का गला घोटने का काम भाजपा के नुमाइंदे कर रहे हैं। और जिसका परिणाम बंगाल में हुए चुनाव से भाजपा को जवाब मिल गया होगा, इसी तरह 2022 में होने वाले चुनाव में जनता बीजेपी को जवाब देगी।