काशीपुर में आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिलकर कोरोना के इलाज के लिये इंतजाम के विषय मे वार्ता कर जनहित में अपनी तरफ से सहयोग का लिखित प्रस्ताव दिया।
आपको बता दें कि आज काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक वाली के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीके सिन्हा और कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह से चिकित्सालय पहुंचकर वार्ता की। रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में राजकीय चिकित्सालय से आने के बाद प्रेस वार्ता के माध्यम से आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने बताया कि मैं इस उद्देश्य से काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय गया था कि आज आम आदमी के पास कोरोना बीमारी के चलते निजी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए पैसे नहीं है लिहाजा वह सरकारी अस्पताल का रुख कर रहा है। ऐसे में राजकीय चिकित्सालय में इलाज की क्या व्यवस्था है तथा किस किस व्यवस्था की कमी है। वहां जाने पर ज्ञात हुआ कि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की पाइप लाइन तो बिछी हुई है लेकिन ऑक्सीजन नहीं है तथा फिजीशियन नहीं है। वेंटिलेटर हैं पर उसे संचालित करने के लिए टेक्नीशियन नहीं है। ऐसे में उनके द्वारा प्रस्ताव दिया गया है कि जो भी संसाधन उपलब्ध नहीं है वह सब उनके द्वारा प्रदान किए जाएंगे तथा उसका खर्चा हम स्वयं वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन गरीब व्यक्तियों के पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं उनका इलाज यही कोविड केयर सेंटर बनाकर करना चाहिए। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा और मेयर ऊषा चौधरी से उनके द्वारा राजकीय चिकित्सालय को दिए गए लिखित प्रस्ताव के लिए आदेश पारित करवाने में मदद करे जैसे कि कोरोना से ग्रसित गरीब लोगों का इलाज इसी राजकीय चिकित्सालय में निशुल्क हो सके।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।