अगर आप शराब के शौकीन हैं तो आपके लिए यह खबर आपके लिए जरूरी है। देश के साथ साथ उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए सरकार की ओर से लगातार कड़े फैसले लिए जा रहे हैं। कुछ ही देर पूर्व इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने सर्वदलीय बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में शराब की दुकानों को अन्य दुकानों की तरह दोपहर 2 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है। अब प्रदेश में दोपहर दो बजते ही अन्य दुकानों की तरह शराब की दुकानें बंद होती नजर आएंगी। अब तक शराब की दुकाने शाम 7 बजे बंद हो रही थीं। शराब की दुकानों में लगातार भीड़ रहती है। इससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाता है। वहीं जरूरी समान की दुकानों में शराब की दुकानों के खुलने को लेकर लोग काफी आक्रोश में भी थे। राज्य के विभिन्न हिस्सों से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। लोगों का कहना था कि राजस्व के लिए सरकार लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रही है। इन बिंदुओं को सरकार ने गंभीरता से लिया है और शनिवार को फैसला लिया गया है कि शराब की दुकाने भी दोपहर 2 बजे बंद हो जाएंगी।





Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
भाजपा सरकार को 3 वर्ष नहीं 8 साल का हिसाब देना होगा : सरस्वती
नवचेतना मंच द्वारा आयोजित “मेरी आवाज सुनो” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।स्वर्गीय डॉक्टर शांतनु सारस्वत “नवचेतना गौरव सम्मान” से अलंकृत
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर में करेंगे 100 करोड़ की लागत के विकासीय कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, तैयारियां पूरी, देखिये वीडियो।