देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां एक तरफ शासन प्रशासन की तरफ से उठाए जा रहे हैं तो वही कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए विभिन्न राजनैतिक एवं गैर राजनीतिक दल एवं सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में कोरोना संक्रमण से परेशान लोगों की सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाते हुए काशीपुर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एड. ने शासन और प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग देने का वादा किया है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में काशीपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल द्वारा स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सरकारी अस्पतालों में सीमित बेड होने के कारण आम जनता परेशान है और दूसरे शहरों में भाग रही है। यह स्थिति सही नहीं है, सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन, दवाइयां और बेड आवश्यकता अनुसार बढ़ाने आवश्यक है। संदीप सहगल द्वारा उपजिलाधिकारी काशीपुर से कहा गया है की यदि कोविड 19 कंट्रोल रूम अथवा कोविड सेंटर के लिए जगह की आवश्यकता हो तब कांग्रेसी अपना नवचेतना भवन इस कार्य के लिए जनहित में देने को तैयार हैं। क्योंकि नवचेतना कांग्रेस भवन का हॉल बड़ा होने के साथ रोशनी व हवादार एक सुरक्षित जगह पर स्थित है। नगर की जनता की सुविधा के लिए वह हर संभव मदद प्रशासन की करने के लिए तैयार हैं। संकट की इस घड़ी में हम शासन प्रशासन के साथ हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।