December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने जरूरत पड़ने पर स्थानीय प्रशासन से कांग्रेस के नवचेतना भवन को कोविड सेंटर बनाने की अपील।

Spread the love

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां एक तरफ शासन प्रशासन की तरफ से उठाए जा रहे हैं तो वही कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए विभिन्न राजनैतिक एवं गैर राजनीतिक दल एवं सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में कोरोना संक्रमण से परेशान लोगों की सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाते हुए काशीपुर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एड. ने शासन और प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग देने का वादा किया है।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में काशीपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल द्वारा स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सरकारी अस्पतालों में सीमित बेड होने के कारण आम जनता परेशान है और दूसरे शहरों में भाग रही है। यह स्थिति सही नहीं है, सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन, दवाइयां और बेड आवश्यकता अनुसार बढ़ाने आवश्यक है। संदीप सहगल द्वारा उपजिलाधिकारी काशीपुर से कहा गया है की यदि कोविड 19 कंट्रोल रूम अथवा कोविड सेंटर के लिए जगह की आवश्यकता हो तब कांग्रेसी अपना नवचेतना भवन इस कार्य के लिए जनहित में देने को तैयार हैं। क्योंकि नवचेतना कांग्रेस भवन का हॉल बड़ा होने के साथ रोशनी व हवादार एक सुरक्षित जगह पर स्थित है। नगर की जनता की सुविधा के लिए वह हर संभव मदद प्रशासन की करने के लिए तैयार हैं। संकट की इस घड़ी में हम शासन प्रशासन के साथ हैं।