काशीपुर में रेल की पटरी पर रेलगाड़ी के बजाय जब फायरब्रिगेड की गाड़ी दौड़ने का नजारा देख लोग अचंभित रह गये । आपको देखने और सुनने में थोड़ा अजीब सा लगेगा, लेकिन यह सच है। रेलवे ट्रेक के निकट पड़े कूड़े के ढ़ेर में अचानक लगी आग की सूचना पर पहुंचे आननफानन में ट्रेक को खाली देख रेल की पटरियों के बीच ही फायरब्रिगेड की गाड़ी दौड़ाने के बाद बामुश्किल आग बुझाई ।
दरअसल काशीपुर के मोहल्ला पटेल नगर के पीछे रेलवे लाइन के पास शनिवार को दोपहर के समय वहां पड़े कूड़े के ढ़ेर में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया। आसपास के लोगों द्वारा आनन फानन में दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गयी। सूचना मिलने के बाद जब दमकल विभाग की टीम जब चीमा रेलवे फाटक पर पहुंची तो आग लगने वाले घटनास्थल पहुंचने को कोई दूसरा रास्ता न देख दमकलकर्मियों ने रेलवे ट्रैक को खाली देख रेल की पटरियों के बीच ही फायरब्रिगेड की गाड़ी दोड़ दी । घटनास्थल के पास पहुंच दमकलकर्मियों ने कुछ ही देर मेंं आग पर काबू पा लिया और रेलवे ट्रैक से वापस लौट गई।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।