May 20, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए कहाँ लूटे हाईवे पर लुटेरों ने मुर्गियों के 2 लाख 17 हजार रुपए, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।

आपको सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन यह सच है कि हाईवे के लुटेरों ने राजस्थान के दौसा (dausa) में हाईवे पर 2 लाख 17 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। खेड़ी रामला गांव के समीप यह वारदात फिरोजाबाद से मुर्गी बेचकर लौट रहे पिकअप चालक के साथ हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर खेड़ी रामला गांव के समीप हुई लूट की वारदात सामने आने से हड़कम्प मच गया। दरअसल, नीमच के एक मुर्गी फार्म से पिकअप चालक मुर्गियों को लेकर फिरोजाबाद गया था। मुर्गियां बेचकर पिकअप चालक वापस नीमच आ रहा था। इसी दौरान दौसा के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के खेड़ी रामला गांव के समीप कार सवार अज्ञात बदमाशों ने पिकअप के आगे गाड़ी लगा दी और पिकअप को रुकवा लिया। इसके बाद आरोपियों ने पिकअप चालक के साथ मारपीट कर उसके पास रखें 2 लाख 17 हजार रुपए लूट लिए। पुलिस ने बताया कि पिकअप चालक मुर्गियां बेच कर आया था और मुर्गियां बेचने से जो राशि प्राप्त हुई थी उस राशि को बदमाश लूट गए। फिलहाल मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और लूट के मामले की जांच की जा रही है। इधर पुलिस ने पीड़ित के द्वारा बताई गई कार के आधार पर संपूर्ण जिले में नाकेबंदी भी करा दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।