आपको सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन यह सच है कि हाईवे के लुटेरों ने राजस्थान के दौसा (dausa) में हाईवे पर 2 लाख 17 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। खेड़ी रामला गांव के समीप यह वारदात फिरोजाबाद से मुर्गी बेचकर लौट रहे पिकअप चालक के साथ हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर खेड़ी रामला गांव के समीप हुई लूट की वारदात सामने आने से हड़कम्प मच गया। दरअसल, नीमच के एक मुर्गी फार्म से पिकअप चालक मुर्गियों को लेकर फिरोजाबाद गया था। मुर्गियां बेचकर पिकअप चालक वापस नीमच आ रहा था। इसी दौरान दौसा के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के खेड़ी रामला गांव के समीप कार सवार अज्ञात बदमाशों ने पिकअप के आगे गाड़ी लगा दी और पिकअप को रुकवा लिया। इसके बाद आरोपियों ने पिकअप चालक के साथ मारपीट कर उसके पास रखें 2 लाख 17 हजार रुपए लूट लिए। पुलिस ने बताया कि पिकअप चालक मुर्गियां बेच कर आया था और मुर्गियां बेचने से जो राशि प्राप्त हुई थी उस राशि को बदमाश लूट गए। फिलहाल मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और लूट के मामले की जांच की जा रही है। इधर पुलिस ने पीड़ित के द्वारा बताई गई कार के आधार पर संपूर्ण जिले में नाकेबंदी भी करा दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
जसपुर के कलियाँवाला में दिनदहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या के बाद देखिये क्या बोले पुलिस अधिकारी।
बाजपुर कोतवाली के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में शराबी पिता ने दिया खौफ़नाक वारदात को अंजाम, 12 वर्षीय पुत्र को उतारा मौत के घाट, देखिये वीडियो।