December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में लगने वाले उत्तर भारत के प्रसिद्ध चैती मेले का ध्वजारोहण के साथ कैबिनेट मंत्री ने किया शुभारंभ।

Spread the love

उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेलों में शुमार काशीपुर के मां बाल सुंदरी देवी का ऐतिहासिक चैती मेले का कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच काशीपुर में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने विधिवत पूजा अर्चना केे साथ शुभारंभ किया। प्रशासन की देख रेख में चलने वाला मेला आज से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगा। काशीपुर में हर साल आयोजित होने वाले चैती मेले में दूर दूर से श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आते हैं जहाँ पूजा अर्चना के बाद मेले का आनंद लेते है। बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते चैती मेला स्थगित कर दिया गया था। इस बार चैती मेले में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसको लेकर भी प्रशासन ने बेहतर इंतज़ाम कर रखे हैं साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन मुस्तेद है।

काशीपुर से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित माँ बाल सुंदरी देवी का मंदिर 52 शक्ति पीठों में से एक है जहां चैत्र मास में पिछले कई वर्षो से ऐतिहासिक चैती मेला लगता चला आ रहा है। इस मेले में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बिजनौर आदि शहरों से करोड़ो श्रद्धालु यहाँ पूजा अर्चना के लिए आते है और माता का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने को धन्य समझते हैं। किदवंती है कि यहाँ माँ पार्वती की बाईं भुजा गिरी थी जिसके बाद इस मंदिर का निर्माण किया गया था। वहीं चीनी यात्री ह्वेनसांग ने भी अपनी यात्रा वर्णन में इस मेले का जिक्र किया है। यही नहीं इस मेले में दूर दूर से व्यापारी आते है और जो भी कमाई होती है उसे माता का आशीर्वाद समझते है। मेले के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने मेले का इतिहास बताते हुए कहा कि यह मेला 320 वी सदी से लगता चला आ रहा है और सर्व धर्म एकता की मिसाल इस मेले में सभी धर्मों के लोग आते हैं और पूजा अर्चना के बाद मेले का आनंद उठाते है। उन्होंने बताया कि माँ बाल सुंदरी का डोला 19-20 अप्रैल की मध्य रात्रि सप्तमी एवं अष्टमी तिथि को मोहल्ला पक्का कोट से मंदिर में लाया जाएगा। जहा से 25-26 अप्रैल की मध्य रात्रि को चतुर्दशी तिथि को वापस स्थानीय नगर मंदिर लेकर जाया जाएगा।

वही काशीपुर के चैती मैदान में लगने वाले उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध चैती मेले का कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने शुभारंभ किया है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने मां भगवती से देश में कोरोनावायरस बीमारी को खत्म करने की प्रार्थना की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि चैती मेले का इतिहास पौराणिक है और इसका संबंध पांडू काल से भी है। वहीं कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने चैती मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की है।