May 16, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

130 वी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों और प्रभात फेरी के माध्यम से याद किए गए भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर।

भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती को राजनैतिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा देशभर के साथ-साथ देवभूमि उत्तराखंड में भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जनकल्याण सेवा समिति की ओर से भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती पर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। ग्राम कुंडेश्वरी से शुरू होकर काशीपुर, रामनगर रोड, चीमा चौराहा, स्टेडियम होते हुए भोगपुर में रैली समाप्त हुई। इस दौरान बाबा साहेब के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान हो गया। रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय के सामने जोरदार स्वागत कर शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई।

भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती को राजनैतिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया। खड़कपुर देवीपुरा स्थित ओम साईं राम इंटरप्राइजेज पर डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मौजूद को संविधान की प्रतियां भी वितरित की गई तथा लोगों को जूस का वितरण किया गया। ओम साईं राम इंटरप्राइजेज के प्रबंधक विक्की कुमार सौदा द्वारा एकजुट रहकर बाबा साहब के नक्शे कदम पर चलने के लिए सर्व समाज से आग्रह किया गया। कहा कि बाबा साहब के बताए गए तीन वचन संगठित रहो शिक्षित बनो संघर्ष करो के नारे को हम वह हमारा पूरा समाज एक साथ अगर लेकर चलेगा तो बाबा साहब का वह मिशन जल्द ही पूरा होगा। उनके सपने को पूरा करते देख हमारे समाज में आने वाली पीढ़ी को देखकर बहुत ही हर्ष होगा। इस दौरान कृपाल सिंह, नितिन गौतम, कृपाल सिंह फौजी, धन सिंह, सुकलेश कुमार आजाद, नबल सिंह आजाद, नीरज कुमार, छोटे सिंह, सुभाष चंद्रा, रामपाल सिंह और छोटे लाल गौतम आदि मौजूद रहे।

उधर डा. भीमराव अंबेडकर के 130 वें जन्मोत्सव के अंतर्गत सुबह 6 बजे गत वर्षों की भांति अम्बेडकर संदेश यात्रा (प्रभात फेरी) का आयोजन किया गया। फेरी नगर निगम प्रांगण से शुरू होकर डाकखाना रोड, रतन सिनेमा, काजीबाग, डॉक्टर लाइन, खत्री सभा, थाना साबिक चैक, महेशपुरा, तहसील, मुख्य बाजार होते हुए नगर निगम में समाप्त हुई। प्रभात फेरी का जगह-जगह स्वागत किया गया। उपस्थित वक्ताओं ने अपने संबोधन में डा. अम्बेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र देवांतक ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने जातिवाद का दंश झेलने के बावजूद भी भारत के हर नागरिक को अधिकार दिए उन्होंने महिलाओं को पुरुषों के बराबर अधिकार दिए पर जातिवादी सोच के कारण आधुनिक युग के महामानव केवल दलितों के मसीहा बनकर रह गए हैं। कहा कि भारत के संविधान शिल्पी डा. अम्बेडकर ने जातिवाद का दंश झेलने के बाबजूद भी भारत के हर नागरिक के अधिकार दिए। भारत के हर नागरिक को अम्बेडकर के विचारों को समझने की जरूरत है। इस अवसर पर आरबी सिंह, हिमांशु गौरव, आरके भारती, ऋषिपाल, रवि, चंद्रहास गौतम, सुरेंद्र सागर, उमेश सौदा, राजीव कुमार, हुकुम सिंह, शिवनंदन टांक आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

वहीं जनजीवन उत्थान समिति के तत्वावधान में मोहल्ला सिंघान स्थित समिति के कार्यालय में भी डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा एड. ने डॉक्टर अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डा. अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के बारे में भी जानकारी दी गई इस मौके पर बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया तथा डा. अंबेडकर के बताए हुए रास्तों पर चलते हुए भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर शैलेंद्र भास्कर त्यागी एड., संजीव कुमार एड., सैयद आसिफ अली, जहांगीर एड., अमृतपाल एड., सीमा शर्मा एड., रहीस अहमद एड. आदि लोग उपस्थित थे।

वहीं भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में अंबेडकर पार्क जनकल्याण सेवा समिति द्वारा कुंडेश्वरी क्षेत्र से होते हुए भोगपुर अंबेडकर पार्क तक पहुंचने वाली शोभायात्रा का यहां रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय के सामने जोरदार स्वागत कर शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा में शामिल जनसमुदाय को जलपान एवं फलाहार भी कराया गया। राज्य आंदोलनकारी एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली के नेतृत्व में पार्टी के अनेक पदाधिकारियों व दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर जयंती शोभायात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर आप नेता दीपक बाली ने डा. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें देश के दलितों, पिछड़ों एवं गरीबों का मसीहा बताया और कहा कि उनके द्वारा संविधान में दिए गए अधिकारों के कारण ही आज हमारी मातृ शक्ति राष्ट्र व समाज के विकास के हर मार्ग पर अग्रसर है। सदियों से जो वर्ग पीड़ित एवं शोसित था उन्हें उनके अधिकार दिलाकर सम्मान से जीने का मार्ग डा. भीमराव अंबेडकर ने ही प्रशस्त किया। शोभायात्रा का स्वागत करने वालों में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, संगठन मंत्री मयंक शर्मा, नगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, अमन बाली, आप नेता व रिटायर्ड तहसीलदार मनोरथ लखचोरा, रईस परवाना, आमिर हुसैन, राजवीर सिंह खोखर एड., आरेद्रा सिंह वर्मा, अजय शर्मा, शाहनवाज, शाह आलम, आनंद कुमार पाल, अंकित कुमार, अमित रस्तोगी एड., आकाश मोहन, दीक्षित पियूष शर्माख् ममता शर्मा, ऊषा खोखर, रजनी पाल, कुलवंत कौर, राधा चैहान, सर्वेश कश्यप आदि ने भाग लिया। इससे पूर्व दीपक बाली ने महर्षि वाल्मीकि सभा में डा. अंबेडकर जयंती समारोह में भाग लिया। उसके बाद उन्होंने नेहा गैस एजेंसी के सामने प्रयास संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डा. भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

काशीपुर रामनगर रोड स्थित महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर आज भारत के संविधान रचेता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर समस्त कांग्रेस जनों द्वारा उन्हें याद किया गया व उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की भव्य शोभायात्रा जो बाजपुर विधानसभा से आरम्भ होकर रामनगर रोड कांग्रेस कार्यालय पर समस्त कांग्रेस जनों द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया गया शोभा यात्रा में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट के नेतृत्व में शोभायात्रा में सभी सम्मानित लोगों को जलपान भी वितरण किया गया इस मौके पर संदीप सहगल, मनोज जोशी, दीपिका गुड़िया आत्रे ,विमल गुड़िया ,अरुण चौहान ,अब्दुल अजीज कुरैशी ,अलका पाल गौतम मेहरोत्रा ,रोशनी बेगम अब्दुल सलीम एडवोकेट ईदूमान राकेश नरूला, सचिन नाडिग एडवोकेट, नितिन कौशिक , विकास कौशिक ,मुशर्रफ हुसैन ,तरुण लोहनी, दीपक गुप्ता ,संतोष मेहरोत्रा ,राशिद फारुकी, राजेश शर्मा एडवोकेट, अफसर अली ,इंदर सेठी सुभाष पाल आदि तमाम कांग्रेस जनों द्वारा भीमराव अंबेडकर जी की शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।

उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार गुप्ता समेत शिक्षकों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ समाज सुधारक और भारतीय गणराज्य की संपूर्ण अवधारणा के निर्माण में डॉ. अंबेडकर जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कहा कि उन्होंने ऐसे धर्म मानने की बात कही जिसमें स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे का भाव हो। वहां पर वरिष्ठ प्रवक्ता श्रवण कुमार मिश्रा, मनोज सक्सेना, कौशलेश कुमार गुप्ता, दीपक शर्मा मौजूद थे।