December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

श्रीराम कथा के छठवें दिन राधिका केदारखंडी ने केवट संवाद का किया सुंदर वर्णन

Spread the love

काशीपुर के श्रीरामलीला मैदान में बीते 8 मार्च से श्री रामकथा का आयोजन किया जा रहा है । श्री रामकथा के छठे दिन कथावाचक राधिका केदारखंडी के मुखारविंद द्वारा केवट संवाद का सुंदर वर्णन किया, जिसपर श्री रामकथा सुनने आये श्रोतागण भावभिवोर हो गये ।

काशीपुर के रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में आयोजित श्री रामकथा के छठवें दिन आज श्री रामकथावाचक राधिका केदारखंडी ने अपने मुखारविंद से केवट की परम भक्ति का वर्णन किया। केवट ने राम-लक्ष्मण और सीता माता को गंगा पार लेकर गए केवट को निर्मल भक्ति का वरदान देकर प्रभु श्रीराम ने गंगा किनारे पहुंचकर गंगा मैया की पूजा अर्चना की । उसके बाद प्रभु श्रीराम प्रयागराज पहुंचे, और ऋषि भारद्वाज से भेंट की । एक रात ऋषि भारद्वाज जी के आश्रम में विश्राम करने के उपरांत अगले दिन प्रातः काल आगे बढ़े, और महर्षि बाल्मीकि के आश्रम में पहुंचने पर ऋषियों ने प्रभु की सुंदर स्तुति गाई ।

उसके बाद प्रभु श्रीराम ने महर्षि बाल्मीकि से स्थान पूछकर चित्रकूट में निवास किया । दूसरी तरफ सुमंत वापस अयोध्या पहुंचे और राजा दशरथ ने जब सुना कि राम वापस नहीं आए, तो दशरथ ने राम के वियोग में प्राण त्याग दिए । उधर भरत अपने ननिहाल से वापस आए और पिता का अंतिम संस्कार किया गया । उसके बाद बैठी राजसभा में भरत जी ने निर्णय लिया कि वन में जाकर श्रीराम को राजसत्ता सौंप दी जाये, फिर भरत जी सभी माताओं और अयोध्या वासियों को साथ लेकर चित्रकूट में पधारे, ओर राम जी से भेंट हुई, भरत जी ने प्रभु श्री राम से राजगद्दी संभालने का आग्रह किया । जिसपर श्री राम ने राजसत्ता अस्वीकार कर दी ओर श्रीराम ने भरत को अपनी चरणपादुका दीं ।

भरत चरणपादुका साथ लेकर वापस अवधपुरी आए और राम जी की चरण पादुकाओं से आज्ञा लेकर राजसत्ता का कार्य संभाला। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अब तक के स्वर में अनेकानेक राम कथाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही भगवान राम के भजन गाती थी और अपने पिता की प्रेरणा से ही उन्हें यह मंच मिला है। उनके मुताबिक उनके परिवार के लोग ही उनके पूरा साथ दे रहे हैं जिसमें उनके पिता हरिहरानंद गिरी उनके साथ राम कथा में ऑक्टोपैड पर तथा उनके बड़े भाई ऋषि राज गोस्वामी तबले पर तथा दूसरे नम्बर के भाई विवेक गोस्वामी केसियो पर संगत देते हैं।