December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर पुलिस ने उठाया 16 लाख के गबन मामले से पर्दा, 10 लाख रुपये के साथ 5 गिरफ्तार।

Spread the love

काशीपुर में बीते दिनों एटीएम मशीन में कैश लोडिंग करने के दौरान 16 लाख रूपये का गबन करने पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रूपयों की नकदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे टूल किट, की-बोर्ड आदि सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरोपितों का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया है।

बीती 21 फरवरी को हल्द्वानी स्थित सीएमएस कम्पनी के शाखा प्रबंधक ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि उसकी कम्पनी बैकों से कैश निकाल कर एटीएम में कैश लोडिंग का कार्य करती है। काशीपुर में एटीएम इंडेंट के अनुसार बैंकों से कैश विड्रॉल कर एटीएम में कैश लोडिंग हेतु कस्टोडियन एजेंट के रूप में मोहल्ला थाना साबिक निवासी देवेश यादव पुत्र ओमप्रकाश व जनपद मुरादाबाद के बढपुरा मंझरा महेशपुर मानपुर निवासी वैभव भारद्वाज पुत्र चेतन स्वरूप शर्मा कार्य करते हैं। तहरीर में कहा कि टीम द्वारा किया गया रिकॉन्सिलेशन के अनुसार बीती 27 जनवरी को मशीन में जितना भी कैश था वो सारा का सारा डिस्पेंस (निकासी) हो गया था। जिसके बाद 27 जनवरी को 20 लाख तथा 29 जनवरी को सात लाख की कैश लोडिंग की गई थी। टीम और बैंक स्टेटमेंट के अनुसार 3 फरवरी को 16 लाख की धनराशि डिस्पेंस में दिखाकर रिपोर्ट बंद कर दी जिस कारण 16 लाख की धोधाधड़ी का प्रकरण कुछ समय बाद सामने आया। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ संबंधित धारा 406 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। एएसपी कार्यालय में घटना का अनावरण करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पर पुलिस एक सूचना के आधार पर मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल के पास से कार सं. एमपी07सीजे-1880 में सवार मोहल्ला थाना साबिक देवेश यादव पुत्र ओमप्रकाश, मध्यप्रदेश के जनपद ग्वालियर थाना हजीरा चौड़े के हनुमान नगर निवासी अभिमन्यु पुत्र बृजेन्द्र सिंह तोमर व उमेश उर्फ गोलू पुत्र किशन सिंह, दिल्ली की राजनगर पार्ट 2 पालम कालोनी निवासी ओमपालपुत्र डोरी लाल व मेरठ के थाना खरखोदा ग्राम पांची निवासी रवि कमार पुत्र सतपाल सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लाख की नकदीव रवि कुमार के बैंक खाते से 2 लाख 15 हजार की नकदी समेत दो बैग, दो टूल किट, एक की-बोर्ड, दो एडमिन कार्ड व पास बुक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि कस्टोडियन देवश यादव द्वारा एटीएम में कैश लोडिंग करते समय अपने दूसरे साथी को किसी अन्य कार्य में व्यस्त रखकर एटीएम को हाफ लॉक में छोड़ दिया जाता था जो दिखने में लॉक लगता था तथा जैसे ही कस्टोडियन टीम एटीएम से चली जाती थी तो देवेश अपने साथियों को एटीएम में बुलाता था। दो लोग एटीएम के बाहर निगरानी करते थे तथा तीन लोग एटीएम के अंदर जाकर लॉक खोलकर धनराशि निकाल लेते थे। ओमपाल का काम एटीएम को हैक कर निकाली गई धनराशि को कार्ड से घटाकर घटायी हुई राशि को तुरंत करंट बैलेंस करना व उसके बाद सारी डिटेल शून्य करने व हार्ड डिस्क को खराब करने का होता था। एएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि इनके द्वारा पूर्व में ठाकुरद्वारा के शरीफनगर में भी ऐसी ही घटना को अंजाम देते हुए 15 लाख की धनराशि भी गबन की गई है। पुलिस ने आरोतिपो के खिलाफ धारा 406 के अलावा 409 व 120बी धारा को बढ़ाते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र गौरव, उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह बिष्ट, कां. सुनील तोमर, कैलाश चन्द्र, दिनेश चन्द्र, कैलाश तोमक्याल व एसओजी के कां. गिरीश काण्डपाल रहे। घटना की अनावरण करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने 2500 रूपये का नकद पुरूस्कार दिया है।